UP Government: योगी सरकार का बड़ा आदेश, महिलाएं शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं करेंगी काम
<p><strong>Big Decision of UP Government:</strong> उत्तर प्रदेश की <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/Z8HQqYA" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> सरकार ने नौकरी पेशा महिलाओं के लिए बड़ा आदेश जारी किया है. यूपी की योगी सरकार ने महिला कर्मचारियों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा, शाम को 7 बजे के बाद और सुबह 6 बजे से पहले कोई भी महिला कर्मचारी दफ्तर में नहीं होगी. इस आदेश में योगी सरकार ने ये भी कहा है कि विशेष परिस्थितियों में अगर महिला कर्मचारी को रोका गया है तो उसके लिए लिखित परमिशन लेनी होगी. इसके अलावा महिलाओं को कंपनी की ओर से निशुल्क वाहन उपलब्ध करवाना होगा. जिन कंपनियों में महिलाएं काम कर रही हैं उन कंपनियों को महिलाओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी करनी होंगी. </p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः</strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/TLjB2HA University में बोले अमित शाह, कहा- 'कश्मीर से 370 हटने के बाद किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं'</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/kS5p6rM Funding: टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक दोषी करार, उम्र कैद तक की हो सकती है सजा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vaGjWkt
comment 0 Comments
more_vert