MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Shama Sikander on Eid: शादी के बाद पहली बार विदेशी पति के साथ ईद मना रही हैं शमा सिकंदर, जानिए कैसी है तैयारी

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Shama Sikander </strong><strong>First Eid After Marriage</strong><strong>:</strong> छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड फिल्मों का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अपने अभिनय के दम पर तो नाम कमाया ही, अपनी फिटनेस और बोल्ड ड्रेसिंग सेंस के चलते भी वो जमकर सुर्खियां बटोरती हैं. शादी के बाद शमा की ये पहली ईद है. 14 मार्च को एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम अमेरिकन बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई थी. शमा की शादी तो चर्चा में रही ही अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि ईद का त्योहार वो अपने विदेशी पति के साथ किस तरह से सेलिब्रेट कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में शमा सिकंदर ने बताया, &lsquo;ईद मेरा पसंदीदा त्योहार है लेकिन मैं और मेरे पति त्योहारों को सेलिब्रेट करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. हालांकि हम उन लोगों का पूरा सम्मान करते हैं जो त्योहार मानते हैं. घर में इफ्तार होता है. हम इफ्तार के लिए भी जाते हैं. हम दोपहर लंच की तैयारी करेंगे. घर के सभी सदस्य जल्दी उठते हैं और ईद की नमाज अदा करते हैं. मेरी मां और मेरा पूरा परिवार स्वादिष्ट खाना तैयार करते हैं और दोस्त और रिश्तेदार हमारे घर आते हैं. &lsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है शमा की पसंदीदा डिश</strong></p> <p style="text-align: justify;">शमा ने अपनी पसंदीदा डिश का भी खुलासा किया. उन्हें कबाब काफी पसंद हैं इसके अलावा ईद पर वो&nbsp; कोरमा और बिरयानी खाना काफी पसंद करती हैं. शमा को खाना बनाना पसंद नहीं पर लजीज पकवान खाने की वो काफी शौकीन हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट की बात करें तो शमा साल 2003 में सोनी टीवी के सीरियल ये 'मेरी लाइफ' से चर्चा में आईं. इसके अलावा भी उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया और कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. शमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर आपको उनकी तमाम बोल्ड एंड ब्यूटीफुल फोटोज देखने को मिल जाएंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Eid Al- Fitr 2022: दीया मिर्जा से लेकर संजय दत्त ने खास अंदाज में फैंस को दी ईद की बधाई, यहां देखें खास तस्वीरें" href="https://ift.tt/Q2q3rod" target="">Eid Al- Fitr 2022: दीया मिर्जा से लेकर संजय दत्त ने खास अंदाज में फैंस को दी ईद की बधाई, यहां देखें खास तस्वीरें</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Eid Al- Fitr 2022: इस बार ईद लेकर आसिफ शेख हैं काफी उत्साहित, कहा- इस बार रौनक आई है वापस" href="https://ift.tt/OS28BrW" target="">Eid Al- Fitr 2022: इस बार </a><a title="ईद" href="https://ift.tt/eJvSm0k" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a><a title="Eid Al- Fitr 2022: इस बार ईद लेकर आसिफ शेख हैं काफी उत्साहित, कहा- इस बार रौनक आई है वापस" href="https://ift.tt/OS28BrW" target=""> लेकर आसिफ शेख हैं काफी उत्साहित, कहा- इस बार रौनक आई है वापस</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KiMlBre