
<p style="text-align: justify;"><strong>State Bank of India Car Loan:</strong> हर व्यक्ति की यह चाहत रहती है कि वह उसका अपना घर और एक गाड़ी हो. लोग आजकल कार खरीदने के सपने को पूरा करने के लिए कार लोन की मदद लेते हैं. अगर आप भी जल्द ही कार खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ग्राहकों को कार लोन पर आकर्षक ऑफर दे रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से कार लोन लेने पर आपको केवल 10 प्रतिशत ही कार का ऑन रोड प्राइस देना होगा. वहीं बचा 90 प्रतिशत बैंक द्वारा फाइनेंस किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के योनो ऐप के जरिए आप कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एसबीआई कार लोन (SBI Car Loan) पर ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. इसके साथ ही प्री-पेमेंट (Car Loan Pre-Payment)करने पर भी ग्राहकों को जुर्माना देना पड़ेगा. इसके साथ ही बैंक कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहा है. इस लोन को ग्राहक 7 साल में वापस कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कार लोन पर देना होगा इतना ब्याज</strong><br />बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार एसबीआई ग्राहकों को कार लोन पर 7.45 प्रतिशत से 8.15 प्रतिशत ब्याज दर देना होगा. अगर ग्राहक का सिबिल स्कोर कम है तो बैंक रिस्क को देखते हुए ज्यादा ब्याज दर वसूलेगा. वहीं 750 से ऊपर के सिबिल स्कोर पर बैंक द्वारा कम ब्याज दर वसूला जाएगा. कार लोन लेने के लिए अपने नजदीकी एसबीआई बैंक के ब्रांच से संपर्क करें.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">This summer, take a trip to your dream destination with SBI Car Loan.<br />Apply now on YONO app or visit:<a href="
https://ift.tt/gEHIrt2 href="
https://twitter.com/hashtag/CarLoan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CarLoan</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AmritMahotsav?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AmritMahotsav</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AzadiKaAmritMahotsavWithSBI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AzadiKaAmritMahotsavWithSBI</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/SBI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SBI</a> <a href="
https://t.co/OSGgiJzuMX">
pic.twitter.com/OSGgiJzuMX</a></p> — State Bank of India (@TheOfficialSBI) <a href="
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1529048663326175233?ref_src=twsrc%5Etfw">May 24, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-</strong><br />-बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Account Details)<br />-आधार कार्ड (Aadhaar Card)<br />-पैन कार्ड (PAN Card)<br />-आईडी प्रूफ (ID Proof)<br />-इनकम प्रूफ के लिए सैलरी स्लिप (Salary Slip)<br />-फॉर्म 16 (Form 16)</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ljFoZbp Fact Check: MTNL यूजर्स को KYC एक्सपायर होने का मिल रहा है मैसेज? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/JSkrc3x 2021-22: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने वित्त वर्ष 2021-22 में बांटे सबसे ज्यादा लोन, दूसरे नंबर पर रहा यह बैंक, जानें डिटेल्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/4MqwytI
comment 0 Comments
more_vert