<p style="text-align: justify;"><strong>Ishq Vishk Rebound:</strong> फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पहचान बनाना और सपनों को मंजिल तक पहुंचाना बहुतों के लिए आसान नहीं है. कई ऐसे चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट हैं, जो अपनी क्‍यूट एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहें, मगर बाद में कहीं गुम हो गए. हालांकि जिब्रान खान के साथ ऐसा नहीं हुआ. अब आप सोच रहे होंगे कि ये जिब्रान कौन हैं तो चलिए हम आपको थोड़ा पीछे यादों में ले चलते हैं. शाहरुख खान और काजोल स्‍टारर सुपरहिट फिल्‍म ‘कभी खुशी कभी गम’ को कौन भुला सकता है. इस फिल्‍म में एक क्‍यूट बच्‍चे ने दोनों के बेटे का किरदार निभाया था. वही क्‍यूट बच्‍चा जिब्रान खान हैं, जिन्‍होंने ‘‍कभी खुशी कभी गम’ जैसी मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म में कृष जैसे छोटे रोल में भी दर्शकों का ध्‍यान अपनी तरफ खिंचने में कामयाब रहे थे. <br /><br /><strong>क्‍यूट बच्‍चा बन गया है हैंडसम हंक</strong><br />फिल्‍मी गलियारों में जिब्रान इन दिनों काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं, क्‍योंकि अब वह क्‍यूट बच्‍चे से हैंडसम हंक बन बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहे हैं. वो भी शाहिद कपूर और अमृता राव स्‍टारर सुपरहिट फिल्‍म ‘इश्‍क विश्‍क’ के सीक्‍वल से. इस रोमांटिक फिल्‍म को दर्शकों को खास तौर से उस वक्‍त के यंग जेनरेशन का भरपूर प्‍यार मिला था. <br /><br /><img src="
https://ift.tt/C6EhR0y" /><br /><br /><strong>‘इश्‍क विश्‍क रिबाउंड’ से कर रहे डेब्‍यू</strong> <br />जिब्रान ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर ‘इश्‍क विश्‍क रिबाउंड’ को लेकर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी कलाकारों का फर्स्‍ट लुक भी सामने आया है. जिब्रान के लिए यह सपने सच होने जैसा है. उन्‍होंने इस पोस्‍ट के साथ लिखा है कि सपने सच होते हैं. साथ ही हार्ट का इमोजी भी शेयर किया है. <br /><br />बता दें कि ‘इश्‍क-विश्‍क’ के सीक्‍वल से जाने माने फिल्‍म निर्माता राजेश रोशन की बेटी और अभिनेता ऋतिक रोशन की कजिन सिस्‍टर पश्‍मीना रोशन भी डेब्‍यू कर रही हैं. इसमें रोहित सराफ भी होंगे, जो डियर जिंदगी, मिसमैच्ड, द स्काई इज पिंक और लूडो में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. <br /><br /><strong>फिरोज खान के बेटे हैं जिब्रान खान</strong><br />जिब्रान खान मशहूर अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं. हालांकि वह अपने पिता का नाम काम के लिए इस्‍तेमाल नहीं करना चाहते हैं. वह खुद इस बात को स्‍वीकार कर चुके हैं. वह अपने पिता से काम दिलाने के लिए कभी नहीं कहते हैं. वह अपने दम पर नाम कमाना चाहते हैं. जिब्रान ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्‍टारर फिल्‍म ‘ब्रह्मास्त्र’ में बतौर असिस्‍टेंट काम किया है. उन्‍होंने कई फिल्‍मों के लिए ऑडिशन दिए. अब जाकर ‘इश्‍क विश्‍क रिबाउंड’ से उनका सपना सच होने जा रहा है. बतौर हीरो वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्‍म का काम शुरू हो गया है और यह अगले साल रिलीज होगी. <br /><br /><strong>य‍ह भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/hrithik-roshan-shared-instagram-story-for-his-ex-wife-sussanne-khan-see-here-2138029">एक्स वाइफ के बॉयफ्रेंड संग नजर आए ऋतिक रोशन, सुजैन के लिए कही बड़ी बात</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/bawaal-actress-janhvi-kapoor-done-varun-dhawan-nach-punjaban-challenge-at-supermarket-watch-video-2137973">जान्हवी कपूर ने पूरा किया वरुण धवन का 'नाच पंजाबन चैलेंज', सुपर मार्केट में लगाए ठुमके</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yrh9AaG
comment 0 Comments
more_vert