MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Rhea Chakraborty IIFA 2022: जानिए आखिर क्‍यों कोर्ट से परमिशन के बाद भी अबू धाबी नहीं जा सकीं रिया चक्रवर्ती

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Lookout Notice Against Rhea Chakraborty:</strong> रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के लिए राहें आसान नहीं हो रही हैं. आइफा अवॉर्ड्स 2022 में शामिल होने का उनका सपना सच होते-होते रह गया. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत मौत से संबंधित ड्रग्&zwj;स केस में आरोपी रिया अबू धाबी में चल रहे आइफा अवॉर्ड्स में हिस्&zwj;सा लेने वाली थीं. रिया ने इसके लिए नारकोटिक ड्रग्&zwj;स एंड साइकोट्रॉपिक सब्&zwj;सटैंस एक्&zwj;ट (NDOS Act) के तहत कोर्ट से इजाजत भी ले ली थी, मगर बाद में उन्&zwj;होंने कोर्ट को जानकारी दी कि वह अबू धाबी नहीं जा रही हैं.&nbsp;<br /><strong><br />2020 से विदेश यात्रा पर है पाबंदी&nbsp;<br /></strong>बता दें कि कोर्ट से जमानत पर रिहा रिया चक्रवर्ती के ड्रग्&zwj;स केस में आरोपी होने के कारण 2020 से ही उनके विदेश यात्रा करने पर रोक लगी हुई है. ऐसे में आइफा अवॉर्ड्स में शामिल होने को लेकर वह बेहद उत्&zwj;साहित थीं. इसके लिए उन्&zwj;होंने कोर्ट में अर्जी देकर अबू धाबी की यात्रा की इजाजत मांगी थी.&nbsp;<br /><br /><strong>लुकआउट नोटिस की नहीं थी जानकारी&nbsp;<br /></strong>कोर्ट से रिया को अबू धाबी जाने की इजाजत भी मिल गई, पर ऐन वक्&zwj;त उन्&zwj;हें पता चला कि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी है. ऐसे में वह देश छोड़कर कहीं नहीं जा सकती हैं.&nbsp;कोर्ट में रिया की पैरवी कर रहे उनके वकील निखिल मानशिंदे ने कहा कि विदेश यात्रा के लिए आवेदन दाखिल करते समय उन्&zwj;हें रिया के खिलाफ एक एजेंसी द्वारा लुकआउट नोटिस की जानकारी नहीं थी. ऐसे में अब वह विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगी.&nbsp;<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="https://ift.tt/oC3JBnz" target="">Shah Rukh Khan: शाहरुख के फैंस के लिए कुछ ही घंटे में आ सकती है बड़ी खबर, दिल की धड़कनें हो जाएंगी तेज</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="https://ift.tt/QWUCbna" target="">Aashram 3 Intimate Scenes: 'बाबा निराला' को यूं लुभाती नजर आएंगी ईशा गुप्&zwj;ता, बॉबी देओल संग किए इन सीन्स को लेकर कही ये बात</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yrh9AaG