
<p style="text-align: justify;">Samsung के फीचर फोन को पसंद करने वालों के लिए एक बुरी खबर है. सैमसंग आने वाले समय में कथित तौर पर भारत में अपने फीचर फोन को बंद करने की योजना बना रहा है. इसके पीछे का कारण सैमसंग फोन (Samsung Phone) की डिमांड में गिरावट आना बताया जा रहा है. इसलिए सैमसंग अपने कारोबार को भारत से समेटने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय बाजार के लिए बनाए गए फीचर फोन का आखिरी बैच दिसंबर के महीने में होगा. कोरियाई कंपनी ने क्या मन बनाया है जानने के लिए पढ़ते रहें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Samsung अब भारत में क्यों लॉन्च नहीं करेगा फीचर फोन?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 की पहली तिमाही में सैमसंग के टोटल बेसिक फोन शिपमेंट में 39 प्रतिशत की गिरावट आई है. यह साफतौर पर सप्लाई की कमी, हाई इन्वेंट्री लेवल और डिमांड में गिरावट के कारण है. सैमसंग की बात करें तो यह आईटेल (21 फीसदी) और लावा (20 फीसदी) के बाद 12 फीसदी हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर आ गया है जिसकी डिमांड भारत में घटी है. हालांकि सिर्फ यही एक कारण नहीं है. इसके पीछे भारत सरकार की पीएलआई लिमिट भी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है सरकार की PLI लिमिट?</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत सरकार की पीएलआई (परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव) प्लान में एक मेंडेट है जो केवल 15,000 रुपये से अधिक की लागत वाले फोन के निर्माण पर छूट देता है. तो, अगर आप इससे नीचे हैंडसेट बनाते हैं तो कोई रियायत नहीं मिलती है. आपको भारत में केवल 15000 से ऊपर के फ़ोन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. ये भी एक कारण हो सकता है कि सैमसंग इस रेंज से नीचे के फोन बंद करने की योजना बना रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">Samsung भारत में फीचर फोन बेचना बंद कर सकता है, फिर भी यह देश में एक्सपोर्ट डिमांड (export demand) को पूरा करने के लिए फोन बना सकता है. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे विदेशी बाजारों में हमसे कुल फीचर फोन (feature phone) का एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2011 में 1,496 करोड़ रहा, जो पिछले साल से 621 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पर था.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="
https://ift.tt/X1sdMHK On Twitter: यूजर्स के पर्सनल डेटा के साथ खिलवाड़ करना ट्विटर को पड़ा भारी, 15 करोड़ डॉलर का लगा जुर्माना</a></strong></p> </div> <div class="other_news"> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/atTQ3Uk V23 Pro 5G के आने की उड़ी अफवाह, लॉन्च से पहले ही लीक हुए Features, जानें इस फोन में क्या है खास</a></strong></div> <div class="uk-width-2-5 uk-position-relative uk-padding-remove-left" style="text-align: justify;"> </div> </div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3tiDnby
comment 0 Comments
more_vert