Maharashtra Politics: क्या शिंदे कैबिनेट में शामिल होगी MNS? कैबिनेट विस्तार से पहले राज ठाकरे से मिले देवेन्द्र फडणवीस
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Politics:</strong> महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ शुक्रवार को एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की. देवेन्द्र फडणवीस ने राज ठाकरे के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. इन दोनों नेताओं के बीच ऐसे वक्त पर मुलाकात हुई है जब शिंदे कैबिनेट में विस्तार होना है. इसके बाद राजनीतिक हलकों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या महाराष्ट्र की शिंदे कैबिनेट में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस भी शामिल होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैबिनेट विस्तार से पहले राज से मिले फडणवीस</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण करने के एक पखवाड़े के बाद ऐसा लगता है कि बीजेपी और शिंदे पक्ष में विभागों और पदों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक शिंदे खेमा, जिसमें स्वयं शिंदे समेत 40 नेता शामिल हैं, उनमें से 16 मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जबकि सरकार में 27 मंत्री बीजेपी के होंगे. राज्य में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Mumbai | Maharashtra Deputy CM and BJP leader Devendra Fadnavis meets MNS chief Raj Thackeray at his residence <a href="https://t.co/mAbGvaLU3j">pic.twitter.com/mAbGvaLU3j</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1547847653488492544?ref_src=twsrc%5Etfw">July 15, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक, <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/pO5DULw" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> गुट जिसके गठबंधन में एक तिहाई विधायक हैं, 30% से अधिक मंत्री पद हासिल करने में सफल रहा है. बीजेपी गृह, वित्त, राजस्व, सहयोग और जल संसाधन जैसे अहम विभाग अपने पास रखेगी. जिससे साबित होता है कि सरकार भले ही शिवसेना के शिंदे चलाएंगे, लेकिन दबदबा बीजेपी का ही रहेगा. वहीं शिंदे खेमे को शहरी विकास, जन स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि और ग्रामीण विकास विभाग मिल सकता है. वहीं बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शहरी आबादी से संपर्क बनाए रखने के लिए बीजेपी आवास जैसे विभाग को भी अपने पास रखना चाहती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसके कोटे में कितने मंत्री?</strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र में अभी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. फिलहाल कैबिनेट में सिर्फ मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के बाद अगले सप्ताह मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है. बीजेपी के नेता ने कहा कि सभी मंत्री पद एक साथ नहीं भरे जाएंगे, कुछ मंत्री पद फिलहाल खाली रखे जाएंगे. वहीं शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शिंदे गुट के नेताओं में कैबिनेट पदों को लेकर नाराजगी सामने आ सकती है.हर कोई कैबिनेट मंत्री बनना चाहेगा. उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार में राज्य मंत्री रहे बच्चू कडू कृषि मंत्री बनने के लिए उत्सुक हैं. ऐसे में शिंदे गुट में काफी खींचातान देखने को मिल सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Maharashtra News: शिंदे-फडणवीस सरकार ने एमवीए के रद्द किए गए 4 फैसलों को किया बहाल, बीजेपी सरकार के हैं सभी फैसले" href="https://ift.tt/Vmx1qe7" target="">Maharashtra News: शिंदे-फडणवीस सरकार ने एमवीए के रद्द किए गए 4 फैसलों को किया बहाल, बीजेपी सरकार के हैं सभी फैसले</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/1TXpnW5
comment 0 Comments
more_vert