Rajasthan: बेटे पर Rape के आरोप पर बोले जलदाय मंत्री महेश जोशी-'मैं हमेशा सत्य और न्याय के साथ'
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Water Ministers Son Accused in Rape Case:</strong> राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार <strong>(Ashok Gehlot Government)</strong> में जलदाय मंत्री महेश जोशी <strong>(Water Minister Mahesh Joshi)</strong> के बेटे रोहित जोशी पर रेप के आरोप <strong>(Rape Accused Rohit Joshi)</strong> लगे हैं. रोहित जोशी के ख़िलाफ़ दिल्ली के सदर बाज़ार पुलिस थाने <strong>(Delhi Sadar Bazar Police Station)</strong> में दर्ज<strong> FIR</strong> अभी तक सवाई माधोपुर पुलिस को नही मिली है. रोहित जोशी के ख़िलाफ़ रेप का मामला दर्ज करवाने वाली महिला पत्रकार ने दिल्ली के सदर बाज़ार थाने में जो मामला दर्ज करवाया था उसे दिल्ली पुलिस ने ज़ीरो नम्बर दर्ज किया था. </p> <p style="text-align: justify;">पीड़ित महिला पत्रकार ने उसके साथ सवाई माधोपुर में रेप का हवाला अपनी रिपोर्ट में दिया था. इसी आधार पर दिल्ली पुलिस ने ज़ीरो नंबर की FIR को सवाई माधोपुर एस पी को भेजने की प्रक्रिया अपनाई थी. इस मामले में सवाई माधोपुर के एस पी सुनील कुमार विश्नोई ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि ऐसी FIR ऑन लाइन नहीं भेजी जाती है. इस प्रक्रिया के तहत सदर बाज़ार थाने के अधिकारी इस ज़ीरो नंबरी FIR को पहले अपने एस पी के पास भेजेंगे और उसके बाद सम्बंधित दिल्ली एस पी इस FIR को सवाई माधोपुर भेजेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजस्थान पुलिस को नहीं मिली अब तक FIR</strong><br />सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि ऐसी FIR को दो तरीक़े से भेजा जाता है. पहला तो ये कि दिल्ली पुलिस का कोई कर्मचारी उसे व्यक्तिगत रूप से लेकर सवाई माधोपुर आए या फिर उसे डाक के ज़रिए सवाई माधोपुर एस पी कार्यालय को भेजा जाए. एस पी सुनील कुमार विश्नोई के मुताबिक़ इस वजह से प्रक्रिया में विलम्ब होता है. हमारे पास अभी तक ये FIR नहीं पहुंची है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महेश जोशी ने बेटे पर रेप के आरोप पर दिया जवाब</strong><br />इस बीच रेप के आरोप में घिरे मंत्री पुत्र रोहित जोशी सोमवार को कही नज़र नही आए. जानकार सूत्रों के मुताबिक़ रोहित जोशी फ़िलहाल जयपुर में नही है. इस बीच उनके पिता और राजस्थान के जलदाय मंत्री ने सोमवार को अपने घर पर मीडिया से बातचीत ज़रूर की. महेश जोशी ने मीडिया के सवालों के जवाब में सिर्फ़ इतना कहा कि उन्हें भी इस मामले में अभी उतनी ही जानकारी है जो मीडिया के पास है. जोशी ने कहा कि पूरा जीवन उन्होंने सत्य का साथ दिया है और इस मामले में भी पुलिस जांच में सब सामने आ जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेप के आरोप को लेकर बीजेपी ने राजस्थान सरकार को घेरा</strong><br />इस बीच इस मुद्दे को लेकर बीजेपी भी राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने आरोप लगाया कि सरकार हर बार आरोपियों को बचाने में जुट जाती है. अलवर विधायक जौहरी लाल मीणा के ख़िलाफ़ दर्ज दुष्कर्म मामले को ठंडे बस्ते के हवाले कर दिए जाने का ज़िक्र करते हुए कटारिया ने कहा कि अब महेश जोशी के मामले में भी ऐसा ही किया जा रहा है. इस बीच बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के ख़िलाफ़ दर्ज रेप का मामला भी तूल पकड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/xE8CwZD पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और उनके CA से आमने-सामने बिठाकर ED की पूछताछ, मिले हैं अहम सबूत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/LlGTpSn के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- 'हेमंत सोरेन का पूजा सिंघल मामले से कोई लेना देना नहीं'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BgYLW3q
comment 0 Comments
more_vert