MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

ट्रेन से करते हैं सफर, Google Maps ऐसे चेक कीजिये लाइव स्टेटस, आसान है ट्रिक

technology news

<p style="text-align: justify;">गूगल मैप्स ने हाल ही में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिसमें टोल टैक्स की कीमत बताना भी शामिल है. यूजर्स के सफर को आसान बनाने के लिए इसमें पहले से बहुत सारे फीचर्स मिलते थे. इन्हीं में से एक फीचर लाइव ट्रेन स्टेटस का है. इस फीचर के जरिए आप ट्रेन का आने का समय, शेड्यूल, देरी का स्टेटस और इसी तरह की दूसरी जानकारी ऐप पर पा सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">जहां इस तरह की सुविधा वाले कई थर्ड पार्टी-ऐप्स भी आते हैं. यह फीचर ऐसे Android यूजर्स के लिए बढ़िया रहेगा जो कम स्टोरेज वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस फीचर के लिए गूगल ने Where is My Train ऐप के साथ साझेदारी की हुई है. यहां हम आपको गूगल मैप्स के जरिए ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>How to check live train status via Google Maps</strong></p> <p style="text-align: justify;">-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स खोलें.</p> <p style="text-align: justify;">- इसके बाद सर्च बार में वह जगह डालें जहां आपको जाना है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">-इसके बाद 'टू-व्हीलर' और 'वॉक' आइकन के बीच स्थित Train आइकन पर टैप करें.</p> <p style="text-align: justify;">- इसमें ट्रेन आइकन वाले रूट ऑप्शन पर टैप करें.</p> <p style="text-align: justify;">- यहां आपको उन सभी ट्रेन के नाम आ जाएंगे जो उस रूट पर उपलब्ध हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">- लाइव ट्रेन की स्थिति देखने के लिए ट्रेन के नाम पर टैप करें.</p> <p style="text-align: justify;">- यहां यूजर्स को उन सभी स्टेशनों के नाम भी दिखेंगे, जो रूट पर पड़ने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="आ गया Google Maps का तगड़ा फीचर, इस तरह जान सकेंगे कितने रुपए का होगा टोल टैक्स" href="https://ift.tt/QnlTcXZ" target="_blank" rel="noopener">आ गया Google Maps का तगड़ा फीचर, इस तरह जान सकेंगे कितने रुपए का होगा टोल टैक्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="BSNL के इन सस्ते प्लान ने बधाई Jio-Airtel-Vi की टेंशन, 150 से कम में चलेंगे 30 दिनों तक" href="https://ift.tt/ZpJk7zD" target="_blank" rel="noopener">BSNL के इन सस्ते प्लान ने बधाई Jio-Airtel-Vi की टेंशन, 150 से कम में चलेंगे 30 दिनों तक</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2TN4z8j