
<p style="text-align: justify;"><strong>Karan Johar Birthday Bash:</strong> हाल ही में हिन्दी फिल्म निर्माता करण जौहर <strong>(Karan Johar)</strong> ने अपने जीवन के 50 पूरे किए. जन्मदिन की खुशी में करण जौहर की तरफ से मशहूर यशराज स्टूडियो में एक बड़ी का पार्टी आयोजन किया. इस ग्रांड पार्टी में बॉलीवुड से करण के करीबी दोस्त जैसे सलमान खान <strong>(Salman Khan)</strong>, शाहरुख रुख खान <strong>(Shah Rukh Khan)</strong>, रणवीर सिंह <strong>(Ranveer Singh)</strong>, आमिर खान <strong>(Aamir Khan)</strong> जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद रहे. इस बीच करण जौहर के बर्थ डे बैश में इनमें से कुछ सुपरस्टारों ने कैसे जश्न मनाया, उसका खुलासा करण की पार्टी के डीजे वाले बाबू यानी डीजे गणेश <strong>(DJ Ganesh)</strong> ने किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डीजे गणेश के गानों की प्ले लिस्ट जमकर झूमे फिल्मी सितारे</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान डीजे गणेश ने बातचीत करते हुए बताया है कि किस तरह से बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने करण जौहर की बर्थ डे पार्टी में चार चांद लगाए. बतौर डीजे गणेश- मैंने रणवीर सिंह के लिए एक खास प्ले लिस्ट को ऑन किया, जिसपर उन्होंने जमकर डांस किया है. गणेश की इस बात में वाकई दम है क्योंकि करण के बर्थ डे बैश से जुड़ी एक वीडियो में ये साफतौर पर देखा जा सकता है, रणवीर सिंह ने टेबल पर चढ़कर खूब धमाल मचाया. इसके अलावा डीजे गणेश ने कहा कि करण जौहर के लिए स्पेशल ढपली वाले सान्ग को बजाया गया जोकि उनका फेवरेट डांस सान्ग भी है. तो वहीं इस पार्टी में डांस की शुरुआत करण जौहर की करीबी दोस्त काजोल और उनके डांस के साथ हुई थी. अभिषेक बच्चन भी इस पार्टी में गणेश के गानों पर खूब झूमे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा रहा सलमान और शाहरुख का स्वैग</strong></p> <p style="text-align: justify;">डीजे गणेश के तहत शाम 6 बजे से करण जौहर के पार्टी वेन्यू पर सेलिब्रेटियों का मेला लगना शुरू हो गया था. रात 8 बजे जाकर पार्टी शुरू हुई थी और करण का यह बर्थ डे बैश सुबह 6 बजे तक जारी रहा. इस दौरान बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान करण की इस पार्टी में सुबह 6 बजे तक रुके रहे. इसके अलावा इस पार्टी में स्टार एक्टर शाहरुख खान का कोई मिल गया सान्ग पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें किंग खान के साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी दिखाई दी थीं. साथ ही गणेश ने बताया की सिंगर बादशाह ने इस बर्थ डे बैश में रैप का तड़का भी लगाया था. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Anek Review: Ayushmann Khurrana ने इस बार किया हिम्मतवाला काम, Anubhav Sinha की ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए?" href="
https://ift.tt/34u9ILt" target="">Anek Review: Ayushmann Khurrana ने इस बार किया हिम्मतवाला काम, Anubhav Sinha की ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए?</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Janhvi Kapoor: जानिए कैसा रहता है जानह्वी कपूर का Workout रूटीन, फिटनेस ट्रेनर ने किया खुलासा" href="
https://ift.tt/W08kRPl" target="">Janhvi Kapoor: जानिए कैसा रहता है जानह्वी कपूर का Workout रूटीन, फिटनेस ट्रेनर ने किया खुलासा</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/f7uJrFw
comment 0 Comments
more_vert