Jammu Bus Fire: कटरा बस में नहीं हुआ विस्फोटक का इस्तेमाल, आग लगने के असली कारणों की फोरेंसिक जांच जारी
<p><strong>Fire In Katara Bus:</strong> राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के शिविर, कटरा के निकट एक यात्री बस में आग लगने के कारण की पहचान करने के लिए विस्तृत फोरेंसिक जांच जारी है. बता दें कि आधार शिविर से जम्मू के लिए रवाना होने के कुछ ही देर बाद कटरा से करीब 3 किलोमीटर दूर नोमई के निकट चलती बस में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए.</p> <p>एनआईए के एक दल ने शनिवार को बस के मलबे का करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण किया और घटनास्थल से नमूने एकत्र किए.</p> <p><strong>फोरेंसिक जांच जारी</strong></p> <p>एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा कि एनआईए ने शुक्रवार को कटरा के निकट यात्री बस में आग लगने के मामले की जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की है. आग लगने के असल कारण की पहचान करने के लिए विस्तृत फोरेंसिक जांच जारी है. हालांकि बचे हुए लोगों और घटना के आसपास रहने वाले लोगों ने बस में विस्फोट की आवाज़ सुनने की बात कही है.</p> <p><strong>बस में विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं</strong></p> <p>जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक बस में विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं किया गया है. सिंह ने घटना स्थल पर संवाददाताओं से कहा कि कटरा से जम्मू जाते समय बस में आग लग गई. आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है. फोरेंसिक टीम आग के कारणों की जांच कर रही है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="JK Bus Fire: हादसे की जांच के लिए कटरा पहुंची NIA की टीम ने लिया सैंपल, दुर्घटना में हुई थी 4 की मौत" href="https://ift.tt/ROFZlHq" target="">JK Bus Fire: हादसे की जांच के लिए कटरा पहुंची NIA की टीम ने लिया सैंपल, दुर्घटना में हुई थी 4 की मौत</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="JK Bus Fire: कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, 4 लोगों की मौत" href="https://ift.tt/PL8EAer" target="">JK Bus Fire: कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, 4 लोगों की मौत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/YpuXxbl
comment 0 Comments
more_vert