
<p style="text-align: justify;"><strong>AB de Villiers IPL:</strong> क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलिर्स (AB de Villiers) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में वापसी के लिए तैयार हैं. डिविलियर्स ने पुष्टि की है कि वह अगले साल यानी आईपीएल 2023 के लिए फ्रेंचाइजी में वापसी करेंगे. कुछ महीने पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स ने आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं लिया था, जिसमें आरसीबी बुधवार को अपना एलिमिनेटर मैच खेलेगी. </p> <p style="text-align: justify;">एबी डिविलियर्स ने वीयूस्पोर्ट से बातचीत में कहा, "मैं निश्चित रूप से अगले साल आईपीएल में वापसी करूंगा. मैं अपने दूसरे घर में लौटना पसंद करूंगा. मैं अगले साल आरसीबी में लौटूंगा, मुझे इसकी कमी खल रही है, पता नहीं किस रूप में लौटूंगा, लेकिन मैं अपने दूसरे घर चिन्नास्वामी स्टेडियम का दौरा करना चाहूंगा. मैं इसके लिए उत्सुक हूं. कुछ दिन पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के साथ उन्हें आरसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था."</p> <p style="text-align: justify;">228 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 9,577 रन के साथ सबसे महान सफेद गेंद वाले क्रिकेटरों में से एक माने जाने वाले डिविलियर्स अप्रैल 2008 में भारत के खिलाफ 217 रन बनाकर टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने थे.</p> <p style="text-align: justify;">वनडे मैचों में सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स ने जनवरी 2018 में क्रमश: 16 गेंदों और 31 गेंदों में एक बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक और सबसे तेज शतक दोनों बनाए हैं. वह 2008 में पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए और आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर हैं, जिसमें 170 पारियों में 38.70 की औसत और 151.68 की स्ट्राइक रेट से 5,162 रन हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/tx0NDpd प्लेऑफ फॉर्मेट आने के बाद दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम सबसे ज्यादा बार बनी है चैंपियन, देखें कुछ रोचक आंकड़े</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/Sd6CiXw vs SA: संघर्ष भरा रहा PBKS के पेसर का सफर, साइकिल टूटी तो 40KM पैदल प्रैक्टिस करने गए, भारतीय टीम में मिल जगह</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMRr9Vc
comment 0 Comments
more_vert