ABP Opinion Poll: पश्चिमी UP में कौन किस पर भारी? सर्वे में अखिलेश यादव की SP को मिली बढ़त, जानें BJP का हाल
<p style="text-align: justify;"><strong>ABP CVoter Survey for UP Election 2022:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. दलों के बीच गठबंधन हो चुके हैं, टिकट बंट चुके हैं. तमाम पार्टियां अब पहले चरण के चुनाव के लिए ज़ोर शोर से प्रचार में जुटी हैं. 10 मार्च को मालूम चल जाएगा कि देश के सबसे बड़े सूबे में किसकी सरकार बनेगी. लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़ सी वोटर के साथ मिलकर आपक लिए उत्तर प्रदेश की जनता के मन में क्या है उसकी जानकारी लेकर आया है.</p> <p style="text-align: justify;">एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने जो ताज़ा सर्वे किया है उसमें हमने पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल की जनता की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है. पश्चिमी यूपी रीजन में ताज़ा सर्वे में बीजेपी ने बढ़ता हासिल की हुई है, जबकि समाजवादी पार्टी उसे कड़ी टक्कर देती नज़र आ रही है. पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार बीएसपी और कांग्रेस का वोट फीसदी घटा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पश्चिमी यूपी रीजन</strong><br />कुल सीट 136<br />Cvoter का सर्वे</p> <p style="text-align: justify;">BJP+ 43%<br />SP+ 36%<br />BSP 14%<br />कांग्रेस 5%<br />अन्य 2%</p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>पश्चिमी यूपी रीजन</strong><br />कुल सीट 136<br />Cvoter का सर्वे</p> <p style="text-align: justify;"><strong> 22 जनवरी आज</strong></p> <p style="text-align: justify;">BJP+ 41% 43%<br />SP+ 33% 36 %<br />BSP 15% 14%<br />कांग्रेस 7 % 5%<br />अन्य 4% 2%</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूर्वांचल रीजन</strong><br />कुल सीट 130<br />Cvoter का सर्वे</p> <p style="text-align: justify;"> <br />BJP+ 41%<br />SP+ 35%<br />BSP 12%<br />कांग्रेस 7%<br />अन्य 5%</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नोट: यूपी में पहले चरण के चुनाव का नामांकन हो चुका है. तमाम राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नाम का एलान कर रही हैं. सात फेज में यूपी में वोट डाले जाएंगे. पहले दौर की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. सीएम योगी गोरखपुर से लड़ेंगे तो अखिलेश यादव का मैनपुरी की करहल से लड़ना तय हो गया है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे कर लोगों का मूड जाना है. ये ताज़ा सर्वे 21 से 27 जनवरी के बीच किया गया है जिसमें 15 हजार 56 लोगों से बात की गई है.</strong></p> <p><strong><a title="UP Election: अमित शाह बोले- अखिलेश और जयंत साथ-साथ दिख रहे हैं, अगर गलती से भी इनकी सरकार बन गई तो..." href="https://bit.ly/342mJGP" target="_blank" rel="noopener">UP Election: अमित शाह बोले- अखिलेश और जयंत साथ-साथ दिख रहे हैं, अगर गलती से भी इनकी सरकार बन गई तो...</a></strong></p> <p><strong><a title="UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री" href="https://bit.ly/3g7un5i" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://bit.ly/3g9BOZr
comment 0 Comments
more_vert