
<p><strong>Ambati Rayudu Retirement Fake News Chennai Super Kings IPL 2022: </strong>चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी खिलाड़ी अंबाती रायडू के ट्विटर हैंडल से उनके रिटायरमेंट को लेकर एक ट्वीट हुआ था. इसके कुछ ही देर बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया. इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन का कहना है कि यह फेक न्यूज है. अभी तक रायडू ने इसको लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है. रायडू ने साल 2020 के बाद कोई ट्वीट नहीं किया था. लेकिन शनिवार को अचानक उनके रिटारमेंट का ट्वीट दिखा, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया.</p> <p>रायडू के डिलीट हुए ट्वीट में लिखा गया था, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल सीजन है. मेरा पिछले 13 सालों में 2 टीमों के साथ शानदार टाइम रहा. मैं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को इस जर्नी के लिए थैंक्यू कहना चाहूंगा.''</p> <p>गौरतलब है कि रायडू का करियर शानदार रहा है. उन्होंने 187 आईपीएल मैचों में 4187 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. रायडू का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन रहा है. उन्होंने आईपीएल 2018 में 602 रन बनाए थे. इस सीजन में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे. अंबाती रायडू का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. लेकिन अच्छा रहा है. उन्होंने 55 वनडे मैचों में 1694 रन बनाए हैं. वे इस दौरान 3 शतक और 10 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 6 इंटरनेशनल टी20 मैच भी खेले हैं. रायडू इस फॉर्मेट में ज्यादा रन नहीं बना सके.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Ambati Rayudu first announced his retirement from IPL, then deleted the tweet. <a href="
https://twitter.com/hashtag/ambatirayudu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ambatirayudu</a> <a href="
https://t.co/OgPSknDpup">
pic.twitter.com/OgPSknDpup</a></p> — Aditya Kumar (@adityavaisya) <a href="
https://twitter.com/adityavaisya/status/1525389280306413568?ref_src=twsrc%5Etfw">May 14, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/oGnTC8m 2022: चेन्नई को हराने वाले गेंदबाज को धोनी ने दिया 'स्पेशल गिफ्ट', वीडियो में देखें मुंबई के खिलाड़ी का रिएक्शन</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/GQ4aKbT 2022: श्रेयस अय्यर खेलेंगे आईपीएल करियर का 100वां मैच, जानें अब तक कैसा रहा सफर</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/xT2eMZu
comment 0 Comments
more_vert