Independence Day 2022 Celebration Live: आज से 'हर घर तिरंगा अभियान' शुरू, गृह मंत्री अमित शाह ने आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
<p style="text-align: justify;"><strong>Independence Day 2022 Celebration Live:</strong> भारत आजादी का 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस अमृत महोत्सव को खास और यादगार बनाने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत आज यानी 13 अगस्त से हुई और इसे 15 अगस्त तक चलाया जाएगा. इसे सफल बनाने के लिए पीएम नरेंद्र ने देश के सभी जनता से अपील की है कि सभी देशवासी अपने घरों पर आजादी के इस अमृत महोत्सव पर तिरंगा फहराएं. </p> <p style="text-align: justify;">संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की घोषणा के बाद से लोगों को 20 करोड़ से अधिक तिरंगे उपलब्ध कराये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जुलाई को देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की थी. संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अभियान की घोषणा के बाद से देशवासियों को 20 करोड़ से अधिक तिरंगे उपलब्ध कराये गये हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर दरार! TMC सांसद ने कहा- ममता बनर्जी भी हो सकती हैं दावेदार" href="https://ift.tt/vgb1V4J" target="">विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर दरार! TMC सांसद ने कहा- ममता बनर्जी भी हो सकती हैं दावेदार</a></strong></p> <p><strong><a title="Maharashtra: किरीट सोमैया पर शिवसेना का बड़ा हमला, सामना में लिखा- BJP की ‘वॉशिंग मशीन’ में घुसकर स्वच्छ हो गए" href="https://ift.tt/xSe3kuN" target="">Maharashtra: किरीट सोमैया पर शिवसेना का बड़ा हमला, सामना में लिखा- BJP की ‘वॉशिंग मशीन’ में घुसकर स्वच्छ हो गए</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WZjGOKf
comment 0 Comments
more_vert