<p style="text-align: justify;"> देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनैंस कंपनी ( Housing Finance Company) एचडीएफसी ( HDFC) ने 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे ( Financial Results) घोषित कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी को 3700 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा ( Net Profit) हुआ है जो कि बीते वर्ष में इसी तिमाही के मुकाबले 16.36 ज्यादा है. नेट इंटरेस्ट इनकम ( Net Interest Income) इस तिमाही में 4601 करोड़ रुपये रहा जो कि 2020-21 की चौथी तिमाही के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शेयरधारकों को 30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड </strong><br />एचडीएफसी (HDFC) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2021-22 वित्त वर्ष के लिए शेयरधारकों को 30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड ( Dividend)भी देने का ऐलान किया है जो कि बीते साल दिए गए 23 रुपये प्रति शेयर से ज्यादा है. एचडीएफसी के नतीजे शेयर बाजार को रास आ रहा है. एचडीएफसी का शेयर 1.26 फीसदी के उछाल के साथ 2257 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>HDFC का हो रहा HDFC Bank में मर्जर</strong><br />4 अप्रैल 2022 को एचडीएफसी बैंक में एडीएफसी के विलय का ऐलान किया है. हालांकि विलय की प्रक्रिया को पूरा होने में 18 महीने का वक्त लग सकता है. इस ऐतिहासिक विलय के ऐलान ने शेयर बाजार के समीकरण बदल दिए हैं. एचडीएफसी बैंक ने 4 अप्रैल को बताया था कि विलय की योजना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय प्रतिभूति तथा विनिमय बोर्ड (सेबी) सहित विभिन्न नियामक मंजूरियों के अधीन है. प्रस्तावित सौदे के तहत एचडीएफसी लिमिटेड के प्रत्येक 25 इक्विटी शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 इक्विटी शेयर मिलेंगे. प्रस्तावित लेनदेन एचडीएफसी बैंक को अपने होमलोन पोर्टफोलियो का निर्माण करने और अपने मौजूदा ग्राहक आधार को बढ़ाने में मदद मिलेगी. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="LIC IPO Update: एंकर निवेशकों के खुल गया एलआईसी का आईपीओ, 4 मई से रिटेल निवेशक कर सकेंगे आवेदन" href="
https://ift.tt/GMV15g3" target="">LIC IPO Update: एंकर निवेशकों के खुल गया एलआईसी का आईपीओ, 4 मई से रिटेल निवेशक कर सकेंगे आवेदन</a></strong></p> <p><strong><a title="Edible Oil: कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए खाने के तेल पर घट सकता है सेस, सरकार बोली, देश में है पर्याप्त मात्रा में खाने का तेल" href="
https://ift.tt/hZrdfo4" target="">Edible Oil: कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए खाने के तेल पर घट सकता है सेस, सरकार बोली, देश में है पर्याप्त मात्रा में खाने का तेल</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KzPsGXL
comment 0 Comments
more_vert