Defense Veterans: पूर्व-सैनिकों को पेंशन नहीं मिलने पर हुआ विवाद, अब रक्षा मंत्रालय ने दी राहत
<p style="text-align: justify;"><strong>Defense Veterans:</strong> पिछले कुछ महीनों से सेना से रिटायर्ड सैनिकों को पेंशन मिलने में दिक्कत आ रही है. इस बार अप्रैल महीने की पेंशन सेना के कुछ चुनिंदा सैनिकों को नहीं मिली है. विवाद बढ़ता देख रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने इस महीने की पेंशन सभी पूर्व-सैनिकों के एकाउंट में बुधवार शाम तक ट्रांसफर करने का वादा किया है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही जिन पूर्व-सैनिकों ने अपना पहचान-पत्र अभी तक डिफेंस एकाउंट डिपार्टमेंट के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है उन्हें 25 मई तक करने की रियायत दे दी गई है. बताया ये जा रहा है कि इस महीने 58,275 पूर्व-सैनिकों की पेंशन उनके एकाउंट में नहीं आई थी. जिसके चलते इस बावत कई सीनियर रिटायर्ड कमांडर्स ने सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री से सवाल पूछे थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन वजहों से रोकी गई थी सेना के जवानों की पेंशन ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद ही रक्षा मंत्रालय ने स्पष्टीकरण देते हुए साफ किया कि उन पूर्व-सैनिकों की पेंशन रोक दी गई थी जिन्होने अपना पहचान-पत्र 'स्पर्श' नाम के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया था. लेकिन विवाद बढ़ता देख रक्षा मंत्रालय ने ना केवल ऐसे सभी पूर्व-सैनिकों की पेंशन बुधवार शाम तक उनके एकाउंट में ट्रांसफर करने का ना केवल भरोसा दिया है बल्कि पहचान-पत्र अपलोड करने की तारीख भी 25 मई कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, पिछले साल यानि जुलाई 2021 में रक्षा मंत्रालय ने पूर्व-सैनिकों की पेंशन के लिए एक 'स्पर्श' (सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन-रक्षा) नाम की एक पोर्टल शुरू की थी. इस पोर्टल के माध्यम से सभी पूर्व-सैनिक अपनी पेंशन को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन सभी पूर्व-सैनिकों को नवंबर 2021 तक अपना पहचान-पत्र पोर्टल पर अपलोड करना था.</p> <p style="text-align: justify;">कोविड माहमारी के कारण ये तारीख मार्च 2022 तक कर दी गई थी. इस पोर्टल को पेंशन में पारदर्शिता लाने और डिजिटाइजेशन के क्रम में शुरु किया गया था. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले महीने तक यानि 1 अप्रैल 2022 तक करीब 11,600 करोड़ की पेंशन का आवंटन इस स्पर्श नाम के पोर्टल के माध्यम से किया जा चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूर्व सैनिकों को किस पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है भुगतान ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पूर्व-सैनिकों को इसी पोर्टल के माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. ये वे पूर्व-सैनिक हैं जो 2016 के बाद से रिटायर हुए हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, बैंक और कई दूसरे माध्यम से बाकी 58,275 सैनिकों को भी अपनी पहचान के बावत अलर्ट जारी किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">लेकिन ऐसा ना होने के कारण उनकी पेंशन इस महीने रोक दी गई थी. सोशल मीडिया पर ऐसे सभी पूर्व-सैनिकों की परेशानी को देखते हुए इस महीने की पेंशन का भुगतान भी कर दिया गया है. लेकिन इन सभी पेंशन-धारकों को अब अपना पहचान-पत्र 25 मई तक अपलोड करना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Lalitpur Rape Case: फरार SHO को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रेप पीड़िता के साथ बलात्कार का आरोप" href="https://ift.tt/UJXImvu" target="">Lalitpur Rape Case: फरार SHO को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रेप पीड़िता के साथ बलात्कार का आरोप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shigella Bacteria: केरल में फूड पॉइजनिंग के पीछे ‘शिगेला’ बैक्टीरिया, 58 लोग हुए थे बीमार और एक की गई थी जान" href="https://ift.tt/rvN72lY" target="">Shigella Bacteria: केरल में फूड पॉइजनिंग के पीछे ‘शिगेला’ बैक्टीरिया, 58 लोग हुए थे बीमार और एक की गई थी जान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vNxhXSE
comment 0 Comments
more_vert