
<p style="text-align: justify;"><strong>Centre-State Government Tussle On Inflation:</strong> महंगाई (Inflation) को लेकर वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) अपने बयानों को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. वित्त मंत्री ने फिर महंगाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि महंगाई में कमी लाने की जिम्मेदारी केवल केंद्र सरकार (Central Government) की नहीं है. उन्होंने कहा कि महंगाई में कमी लाने में राज्य सरकारों ( State Governments) को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज्यों में ज्यादा है महंगाई!</strong><br />वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई पर काबू पाने का साझा प्रयास होना चाहिए और केंद्र और राज्य दोनों की ये जिम्मेदारी है. पेट्रोल डीजल की कीमतों ( Petrol-Diesel Prices) को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर दो बार एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कमी की है अब राज्यों की जिम्मेदारी है (VAT घटाने की). वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ राज्यों में महंगाई दर राष्ट्रीय स्तर से भी ज्यादा है जो चिंता का कारण है. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में पेट्रोल डीजल पर वैट नहीं घटाने के चलते महंगाई दर ज्यादा बना हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोदी सरकार ने दी है राहत!</strong><br />ICRIER द्वारा महंगाई को लेकर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई से आम आदमी को राहत देने के लिए कई कदम उठाये हैं. सरकार ने स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाया है जिससे घरेलू कीमतों और उत्पादकों के हितों के बीच सामंजस्य स्थापित किया जा सके. वित्त मंत्री ने कहा ग्लोबलाइजेशन के चलते महंगाई बढ़ी है और केंद्रीय बैंक इस पर काबू पाने के प्रयास कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>महंगाई नहीं है 'लाल अक्षर' वाली प्राथमिकता</strong><br />बुधवार को भी वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कहा था कि महंगाई सरकार के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती नहीं है. बल्कि ज्यादा से ज्यादा नौकरियां का सृजन और आर्थिक समानता के लक्ष्य को हासिल करना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा था कि, कुछ प्राथमिकताएं लाल अक्षर वाली होती हैं जिसमें उन्होंने कहा कि नौकरियों का सृजन (Jobs), समान धन वितरण (Equitable Wealth Distribution) यानि आर्थिक समानता और देश को विकास के पथ पर आगे लेकर जाना लाल अक्षर वाली प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि उस लिहाज से देखा जाए तो महंगाई लाल अक्षर वाली प्राथमिकताओं में शामिल नहीं है. उन्होंने का कि पिछले कुछ महीनो में महंगाई पर काबू पाने में सरकार ने सफलता हासिल की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Nirmala Sitharaman On Inflation: महंगाई नहीं तो फिर क्या है सरकार की बड़ी प्राथमिकता! वित्त मंत्री ने खोला राज" href="
https://ift.tt/GDbtjNB" target="">Nirmala Sitharaman On Inflation: महंगाई नहीं तो फिर क्या है सरकार की बड़ी प्राथमिकता! वित्त मंत्री ने खोला राज</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/JAt69sa 2023-24: वित्त मंत्रालय बजट तैयार करने की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से करेगा शुरू</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kyLqP8D
comment 0 Comments
more_vert