
<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh News:</strong> मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना (Corona) टीका लगाने को लेकर महाअभियान चलाया गया था. इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सतर्कता डोज लगवाई. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्य प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13 करोड़ के पार पहुंचने और एक करोड़ से अधिक नागरिकों को प्रिकॉशन डोज लगाए जाने पर प्रदेश वासियों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>30 सितम्बर तक बूस्टर डोज फ्री <br /></strong>मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना योद्धाओं की प्रतिबद्धता और प्रदेश वासियों की सक्रिय सहभागिता ने मध्य प्रदेश को वैक्सीनेशन महाअभियान की सफलता के एक नए क्षितिज पर पहुंचा दिया है. कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव में एक करोड़ से अधिक नागरिकों ने कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवा लिया है. 10 अप्रैल से बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू किया गया था. आगामी 30 सितम्बर तक बूस्टर डोज नि:शुल्क लगाए जाएंगें. इस कोविड टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत सीहोर जिले में 241 टीकाकरण सत्रों में 20 हजार 417 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन <br /></strong>मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आष्टा 53 टीकाकरण सत्रों में 7 हजार 335 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया. बुदनी में 30 सत्र आयोजित कर 2 हजार 828, इछावर में 37 सत्रों में 2 हजार 263, नसरूल्लागंज में 49 सत्रों में 3 हजार 11, श्यामपुर में 56 सत्रों में 3 हजार 872 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 16 टीकाकरण सत्र आयोजित कर एक हजार 108 व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया गया. साथ ही 19 हजार 535 को प्रिकॉशन डोज, 752 को द्वित्तीय डोज तथा 131 को प्रथम डोज लगाया गया.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-<br /></strong><strong><a title="MP News: पोषण आहार घोटाले पर शिवराज सरकार ने दी सफाई, कहा- क्लर्कों की गलती से गलत गाड़ी नंबर दर्ज हो गया" href="
https://ift.tt/SYlacLe" target="">MP News: पोषण आहार घोटाले पर शिवराज सरकार ने दी सफाई, कहा- क्लर्कों की गलती से गलत गाड़ी नंबर दर्ज हो गया</a></strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jabalpur: 13 लाख के भुगतान पर 1 लाख की मांग, स्वास्थ्य विभाग की महिला अधिकारी को लोकायुक्त ने ऐसे पकड़ा" href="
https://ift.tt/2OCP5ZF" target="">Jabalpur: 13 लाख के भुगतान पर 1 लाख की मांग, स्वास्थ्य विभाग की महिला अधिकारी को लोकायुक्त ने ऐसे पकड़ा</a></strong></p> </div> </div> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/kyLqP8D
comment 0 Comments
more_vert