<p style="text-align: justify;"><strong>Vistara Summertime Sales:</strong> अगर आप भी हवाई सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो विस्तारा एयरलाइन आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर में आपको सस्ते में हवाई सफर करने का मौका मिल रहा है. कंपनी के इस ऑफर का नाम विस्तारा समरटाइम सेल (Vistara Summertime Sales) है. इसमें आपको घरेलू और इंटरनेशनल दोनों ही फ्लाइट्स में छूट मिल जाएगी. यह ऑफर इकोनॉमी, प्रीम‍ियम इकोनॉमी और ब‍िजनेस क्‍लॉस के ल‍िए उपलब्‍ध है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विस्तारा ने किया ट्वीट</strong><br />विस्तारा ने ट्वीट में लिखा है कि हमारे समरटाइम सेल के तहत आप सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर रियायती किराए का आनंद लें! घरेलू यात्रा के लिए आप 21 अप्रैल तक बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, इंटरनेशनल टिकट के लिए आप 25 अप्रैल तक बुकिंग करा सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/airvistara/status/1516676398286786560?cxt=HHwWgMDS8cDJqIwqAAAA[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना होगा किराया?</strong><br />विस्तारा की ओर से जारी किए गए बयान में जानकारी दी गई है कि इस ऑफर में इकोनॉमी क्लास के लिए आपको 2499 रुपये, प्रीमियम क्लास के लिए 3459 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 9999 रुपये खर्च करने होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>आइए चेक करें कितना है घरेलू किराया-</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><em><strong><br /><img src="
https://ift.tt/sdLDGhE" /></strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>आइए चेक करें कितना है इंटरनेशनल फ्लाइट का किराया-</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><em><strong><br /><img src="
https://ift.tt/oCNqMSu" /></strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक कर सकते हैं ऑफिशियल लिंक</strong><br />इसके अलावा बुकिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक
http://bit.ly/3jPtMH3 पर विजिट कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन देशों की सस्ते में कर सकते हैं यात्रा?</strong><br />आपको बता दें इस सेल में आपको दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पटना, देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ और चेन्नई समेत कई शहरों में सस्ते में हवाई सफर करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा अगर इंटरनेशनल रूट्स की बात करें तो सिंगापुर, कोलंबो, ढाका, काठमाडूं और दुबई समेत कई देशों का सस्ते में टिकट मिल जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां से करा सकते हैं बुकिंग</strong><br />विस्तारा की इस सेल में टिकट बुकिंग के लिए आप एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट, मोबाइल ऐप, विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस (ATO), ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (OTA) और ट्रैवल एजेंटों के जरिए बुकिंग करा सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Atal Pension Scheme: सरकार हर महीने आपके खाते में ट्रांसफर करेगी 5000 रुपये, जल्दी से जानिए क्या है स्कीम?" href="
https://ift.tt/aTIdVAc" target="">Atal Pension Scheme: सरकार हर महीने आपके खाते में ट्रांसफर करेगी 5000 रुपये, जल्दी से जानिए क्या है स्कीम?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gold Silver Rate Today: अच्छी खबर, सोने और चांदी आज हुए सस्ते- जानें कितने कम हुए कीमती मेटल्स के दाम" href="
https://ift.tt/SLPuVoi" target="">Gold Silver Rate Today: अच्छी खबर, सोने और चांदी आज हुए सस्ते- जानें कितने कम हुए कीमती मेटल्स के दाम</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TLeHdWN
comment 0 Comments
more_vert