
<p style="text-align: justify;">सारा अली खान और जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की दो यंग एक्ट्रेस हैं. दोनों ने ही बेहद कम समय में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर लोगों को दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया पर सारा और जाह्नवी दोनों की ही शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. फैंस इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. जाह्नवी और सारा न सिर्फ पॉपुलर एक्ट्रेस हैं बल्कि मशहूर स्टार किड्स भी हैं. इतना ही नहीं रियल लाइफ में भी सारा अली खान और जाह्नवी कपूर एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर हैं. अक्सर दोनों को एक साथ वेकेशन एंजॉय करते हुए स्पॉट किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में इनकी तस्वीरें भी जमकर वायरल होती है. इतना ही नहीं, बता दें इन दोनों की लव स्टोरी भी काफी अनोखी है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने एक समय में एक ही घर के दो सगे भाइयों को डेट किया था. हालांकि दोनों का रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया लेकिन अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहता तो दोनों देवरानी-जेठानी होती. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी कपूर की इस लव स्टोरी के बारे में उनकी मां श्रीदेवी को जानकारी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/kLyeOQm" /></p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में वो नहीं चाहती थीं कि दोनों एक ही घर की देवरानी जेठानी बने. श्रीदेवी ने इस वजह से अपनी बेटी को रिश्ता खत्म करने की सलाह दे डाली. जाह्नवी कपूर जाने-माने पॉलिटिशियन सुशील कुमार शिंदे के पोते शिखर पहाड़िया को डेट कर रही थीं. वहीं सारा अली खान भी शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया को डेट कर रही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/J3MX4oO" /></p> <p style="text-align: justify;">अगर दोनों का रिश्ता कायम होता और आगे चलकर शादी होती तो रिश्ते में सारा और जाह्नवी एक दूसरे की देवरानी और जेठानी बन जातीं. मां की बात मानकर शिखर पहाड़िया से जाह्नवी कपूर ने ब्रेकअप कर लिया. वहीं सारा भी कुछ समय के बाद वीर से अलग हो गईं. ऐसे में दोनों ही एक्ट्रेस के रिलेशनशिप का अंत हो गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-<a title=" Indian Police Force: रोहत शेट्टी लेकर आ रहे हैं एक और कॉप ड्रामा, सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिखा दमदार अवतार" href="
https://ift.tt/ZjL9U0o" target=""> Indian Police Force: रोहत शेट्टी लेकर आ रहे हैं एक और कॉप ड्रामा, सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिखा दमदार अवतार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-<a title=" सपना चौधरी के नए गाने ने मचाया गदर, झुमके में दिखा एक्ट्रेस का मस्तमौला अंदाज" href="
https://ift.tt/pnG0hfy" target=""> सपना चौधरी के नए गाने ने मचाया गदर, झुमके में दिखा एक्ट्रेस का मस्तमौला अंदाज</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CGdomDz
comment 0 Comments
more_vert