Colonel Dharamvir Passed Away: नहीं रहे लोंगेवाला युद्ध के हीरो कर्नल धर्मवीर, पाकिस्तान से जंग में निभाई थी अहम भूमिका
<p style="text-align: justify;"><strong>Hero of Longewala War Passed Away:</strong> लोंगेवाला युद्ध के नायकों में से एक कर्नल धर्मवीर (Colonel Dharamvir) अब इस दुनिया में नहीं रहे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक लोंगेवाला की जंग के नायक कर्नल धर्मवीर का 16 मई, सोमवार को गुरुग्राम में निधन हो गया. उन्होंने 1992-94 के बीच 23वीं पंजाब बटालियन की कमान संभाली थी. डिफेंस पीआरओ जयपुर ने कर्नल धर्मवीर के निधन के बारे में जानकारी दी है. 1971 के लोंगेवाला युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले युद्ध नायकों में से एक पंजाब यूनिट 23 के कैप्टन धर्मवीर सिंह ने सबसे पहले अपने तत्कालीन बॉस मेजर चांदपुरी को पाकिस्तान के हमले की जानकारी दी थी. </p> <p style="text-align: justify;">लोंगेवाला जंग में कर्नल धर्मवीर ने अपनी वीरता का परिचय दिया था. बताया जाता है कि वो सुबह अपने साथियों के साथ 20 से 22 किलोमीटर की दूरी पर लोंगेवाला चौकी से सीमा पर पैदल गश्त करने गए थे. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शाम को उन्होंने पाकिस्तानी टैंकों की गड़गड़ाहट की आवाज सुनी. पाकिस्तानी सेना और टैंक भारत की ओर बढ़ रहे थे. अंधेरा होने के बाद भी वो प्रहरीदुर्ग में गए और पाकिस्तान के टैंकों की एक पूरी ब्रिगेड को देखा और अपने वरिष्ठों को तुरंत ही सतर्क किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नहीं रहे लोंगेवाला युद्ध के हीरो कर्नल धर्मवीर</strong></p> <p style="text-align: justify;">मेजर चांदपुरी ने तुरंत ही ऑपरेटर राजकुमार के माध्यम से मुख्यालय को संदेश भेजा. हालांकि तब किसी को इस खबर पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन धर्मवीर ने उन्हें टैंकों की गड़गड़ाहट सुनाई. इस बारे में सूचना मिलते ही भारतीय सेना और वायुसेना हरकत में आ गई. उस दौरान सीमा चौकी पर 20 से 22 जवान ही थे, जिन्होंने किसी तरह पाक सेना को पूरी रात अपने कब्जे में रखा. भारतीय सेना के वीर बहादुरों ने छोटी सी टुकड़ी की बदौलत रात भर पाकिस्तान के सैंकड़ों टैंकों को सीमा के अंदर घुसने नहीं दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Supertech Twin Towers: सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की तारीख बढ़ाई, इस दिन तक का दिया समय" href="https://ift.tt/yIsd1rg" target="">Supertech Twin Towers: सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की तारीख बढ़ाई, इस दिन तक का दिया समय</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों पर अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक, विमान सेवाएं और 100 बेड हॉस्पीटल समेत दिए ये निर्देश" href="https://ift.tt/riESJcM" target="">Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों पर अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक, विमान सेवाएं और 100 बेड हॉस्पीटल समेत दिए ये निर्देश</a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/5w1GCgm
comment 0 Comments
more_vert