Delhi Road Accident: डिवाइडर पर सो रहे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, 4 की मौत, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Road Accident:</strong> दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने डिवाइडर (Divider) पर सो रहे लोगों को कुचल दिया जिसमें 4 की मौत हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार ट्रक या फिर केंटर सीमापुरी डीटीसी डिपो की तरफ से आया और डिवाइडर पर चढ़ गया. रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचलते हुए फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया वहीं 2 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुछ लोगों ने कहा...</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस बीच कुछ लोगों का कहना है कि, हादसे में घायल हुए 2 में से एक की मौत हो गई है हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि दोनों घायल अभी जीवित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार से मदद की उम्मीद- मृतक के रिश्तेदार</strong></p> <p style="text-align: justify;">मृतक शेख करीम के रिश्तेदार ने कहा, मेरे मौसा जी भी डिवाइडर पर सो रहे थे. वह अक्सर डिवाइडर पर सो जाया करते थे क्योंकि बाहर सड़क पर हवा लगती रहती है. अंदर गर्मी होती है. कल भी वो रात को आकर यहां सो गए थे जिसके बाद ये हादसा हुआ. उनकी मौत हो गई. उनके परिवार में एक नेत्रहीन बच्चा है. सरकार से मदद की गुहार हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मृतकों के नाम</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-</strong> करीम पुत्र जावेद निवासी ई-47/34, नई सीमा पुरी दिल्ली आयु-52 वर्ष.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-</strong> छोटे खान/ओ सिराज निवासी ई-44/बी-97, नई सीमा पुरी दिल्ली आयु -25 वर्ष.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3-</strong> शाह आलम पुत्र इरशाद निवासी ई-47/106, नई सीमा पुरी, दिल्ली आयु 38 वर्ष.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4-</strong> राहुल पुत्र श्री राम, चंद्र कॉलोनी, G-2, विक्रम एन्क्लेव, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, उत्तर प्रदेश आयु 45</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घायलों के नाम</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-</strong> मनीष पुत्र रमेश निवासी गली नंबर 16, गगन विहार, तुलसी निकेतन, साहिबाबाद, यूपी आयु -16 वर्ष</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-</strong> प्रदीप पुत्र जय कुमार निवासी ग्राम-ताहिर पुर, दिल्ली आयु 30 वर्ष</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/zlEj1be Politics: अशोक गहलोत हुए कांग्रेस चीफ तो उनकी जगह कौन होगा राजस्थान का सीएम? इन दो नामों की है चर्चा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Ih9N3SA
comment 0 Comments
more_vert