<p style="text-align: justify;"><strong>Business Idea for Cities:</strong> आजकल लोगों को नौकरी मिलने में आ रही परेशानियों को देखते हुए ऐसे व्यवसाय पर ध्यान देने की जरूरत महसूस होने लगी है जो आपको कमाई भी कराए और आगे भी बढ़ाए. ऐसे ही एक बिजनेस आइडिया के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काम का है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टेंट हाउस बिजनेसः</strong> टेंट हाउस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास थोड़ी जगह हो तो भी काम चल सकता है. साथ ही इस बिजनेस का स्कोप इस समय ज्यादा इसलिए बढ़ गया है कि कोरोनाकाल के बाद लोग शादी-ब्याह तक घरों में करने लगे हैं और इसके लिए लोकल तौर पर टेंट लगवाकर काम चला लेते हैं. लोगों को ये भी समझ आ रहा है कि छोटे-मोटे फंक्शन्स को घर में ही थोड़ा बदलाव कराके पूरा किया जा सकता है. ऐसे में टेंट आदि के लिए मांग बढ़ रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन सामानों की जरूरत पड़ेगी</strong><br />सबसे पहले देखें तो टेंट लगवाने के लिए लकड़ी के डंडे या बांस या फिर लोहे के पाइप की जरूरत होगी. इसके बाद कुर्सी, दरी, लाइट, पंखे, गद्दे, सिरहाने और चादर वगैरह की जरूरत अमूमन सभी तरह के फंक्शन में पड़ती है तो इनका ज्यादा संख्या में आपको इंतजाम करना होगा. टेंट हाउस बिजनेस के लिए आपको डेकोरेशन आइट्म्स की भी जरूरत पड़ेगी तो लाइट्स, फ्लॉवर अरेंजमेंट्स, म्यूजिक सिस्टम और अगर केटरिंग का सामान भी दे रहे हैं तो बर्तनों के साथ गैस चूल्हे, भट्टी और पानी के बड़े ड्रम्स की उपलब्धता अपने पास रखें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टेंट बिजनेस की लागत कितनी है</strong><br />शुरुआती दौर में आप इसमें 1 से 1.5 लाख रुपये तक की रकम से बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास कैपिटल है तो आप धीरे-धीरे इस बिजनेस को एक्सपेंड कर सकते हैं. 4 से 5 लाख रुपये लगाकर तो आप अच्छी तरह से बिजनेस को बढ़ा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी हो सकती है कमाई</strong><br />चूंकि आजकल शादियों का सीजन चल रहा है तो आपको इस सीजन में छोटी बुकिंग मिले या बड़ी आपको एक ऑर्डर से 25 हजार से 30 हजार तक की कमाई आसानी से हो सकती है. वहीं अगर आपका बिजनेस बड़े स्केल पर है तो 80-90 हजार की बुकिंग्स जल्दी ही हासिल कर सकते हैं. इस तरह करीब 4-5 ऑर्डर्स से ही आपकी लागत निकल आएगी और फिर आप मुनाफे में आ जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार से मिल सकती है सहायता</strong><br />केंद्र की मोदी सरकार ने रोजगार सृजन के लिए कई तरह के लोन देने की स्कीम चला रखी है. इसी के तहत छोटे बिजनेस को शुरू करने या आगे बढ़ाने के लिए आपको सरकार की तरफ से कर्ज भी दिया जाता है. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होता है जिसके बारे में आपको आगली बार जानकारी दी जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/rc15wK4 Benefits: पीपीएफ खाता नहीं खुलवाया अभी तो उठा रहे हैं नुकसान, जानें क्यों</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Cwn5utr Health Insurance Plans: सिंगल लोगों के लिए चाहिए बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान तो जानें कुछ प्लान के बारे में</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZklDeY1
comment 0 Comments
more_vert