
<p style="text-align: justify;"><strong>Asia Cup 2022:</strong> रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम थी. यह एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड का दूसरा मैच था. इस मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच अर्शदीप सिंह से छूट गया, जिसके बाद इस युवा तेज गेंदबाज को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. अब अर्शदीप सिंह ने अपने माता-पिता से कहा कि सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की बातें पढ़कर उन्हें हंसी आ रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अर्शदीप सिंह के माता पिता बोले- ट्रोलर्स पर हंसी आ रही है</strong></p> <p style="text-align: justify;">अर्शदीप सिंह ने अपने माता-पिता से कहा कि उन्हें ट्रोलर्स पर हंसी आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इससे घबराने वाले नहीं है, बल्कि सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे. इस युवा तेज गेंदबाज के पिता ने कहा कि अर्शदीप सिंह पर ऐसी आलोचनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, बल्कि वह पहले से ज्यादा जोश में भर गया है. अर्शदीप सिंह की मां बलजीत ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अर्शदीप से मेरी बात हुई. वह ट्रोलर्स की ऐसी घटिया ट्वीट्स पर हंस रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इसे बस सकारात्मक तरीके से ले रहा हूं. इस घटना ने मुझे और ज्यादा आत्मविश्वास दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आप सबका मुंह बंद नहीं कर सकते- अर्शदीप सिंह के पिता</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रवि बिश्नोई की गेंद पर अर्शदीप सिंह से आसिफ अली का आसान कैच छूट गया. यह पाकिस्तानी पारी का 18वां ओवर था. दरअसल, आसिफ अली का कैच छूटना इस मैच का टर्निंग प्वॉइंट माना जा रहा है. अर्शदीप सिंह जब आखिरी ओवर करने आए तब पाकिस्तानी टीम को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी, लेकिन अच्छी गेंदबाजी के बावजूद वह 7 रनों का बचाव नहीं कर पाए. अर्शदीप सिंह के पिता ने कहा कि अभिभावक के तौर पर बुरा लगता है, वह महज 23 साल का है. मैं ट्रोलर्स को कुछ नहीं कहना चाहूंगा, आप सबका मुंह बंद नहीं कर सकते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/bVMO1Cp World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका ने किया अपनी टीम का एलान, इस बड़े खिलाड़ी को नहीं मिली जगह</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/lgaWCi7 Raina Retirement: Mr. IPL की पारियों को ऐसे याद कर रहे फैंस, चेन्नई सुपर किंग्स ने भी शेयर किया स्पेशल पोस्ट</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/e7bcYIm
comment 0 Comments
more_vert