
<p style="text-align: justify;"><strong>South Africa Squad For T20 World Cup:</strong> दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपनी स्क्वाड का एलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम की कमान तेंबा बावुमा को ही दी गई है. यहां खास बात यह है कि रासी वान डेर डुसैं चोट के चलते इस टीम से बाहर रखे गए हैं. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">दक्षिण अफ्रीकी टीम में इस बार पिछले साल की तुलना में कई नाम बदले गए हैं. पिछली बार रासी वान डेर डुसैं के साथ ही स्क्वाड में शामिल फॉर्ट्यून और मुल्डर को भी जगह नहीं दी गई है. इनकी जगह वेन पार्नेल, रिली रॉसू और ट्रिस्टन स्ट्ब्स को टीम में शामिल किया गया है. वहीं IPL स्टार क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और एडन मार्करम इस बार भी प्रोटियाज स्क्वाड में शामिल हैं. कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और ड्वेन प्रिटोरियस भी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">PROTEAS WORLD CUP SQUAD 🇿🇦<br /><br />1⃣5⃣ players<br />🧢 World Cup debut for Tristan Stubbs<br />🤕 Rassie van der Dussen misses out due to injury<a href="
https://twitter.com/hashtag/BePartOfIt?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BePartOfIt</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/T20WorldCup?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#T20WorldCup</a> <a href="
https://t.co/0Pzxm4uDQJ">
pic.twitter.com/0Pzxm4uDQJ</a></p> — Cricket South Africa (@OfficialCSA) <a href="
https://twitter.com/OfficialCSA/status/1567076422287593477?ref_src=twsrc%5Etfw">September 6, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है दक्षिण अफ्रीका की स्क्वाड: </strong>तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, रीजा हैंडरिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, लुंगी एनगिडी, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीली रॉसू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत के साथ ग्रुप-2 में है दक्षिण अफ्रीका</strong><br />टी20 वर्ल्ड कप में 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 22 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के मैच के साथ वर्ल्ड कप का आगाज होगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को खेलेगी. दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों के साथ रखा गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title=" Asia Cup 2022: टीम इंडिया के सामने अब होगी श्रीलंका की चुनौती, जानिए कब और कहां देखें मैच" href="
https://ift.tt/ymra9Lq" target=""> Asia Cup 2022: टीम इंडिया के सामने अब होगी श्रीलंका की चुनौती, जानिए कब और कहां देखें मैच</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Asia Cup 2022: सुपर-4 टेबल में तीसरे पायदान पर है भारत, फाइनल में पहुंचने के ऐसे हैं समीकरण" href="
https://ift.tt/tqJC9kn" target="">Asia Cup 2022: सुपर-4 टेबल में तीसरे पायदान पर है भारत, फाइनल में पहुंचने के ऐसे हैं समीकरण</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/e7bcYIm
comment 0 Comments
more_vert