<p style="text-align: justify;"><strong>Vivek Oberoi And Aishwarya Rai Love Story And Breakup:</strong> ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और सलमान खान (Salman Khan) के प्यार के किस्से आज भी सुर्खियों में रहते हैं. इस खूबसूरत जोड़ी को दर्शकों ने रील और रीयल लाइफ दोनों में ही काफी पसंद किया. हालांकि ऐश्वर्या और सलमान की लव स्टोरी (Aishwarya And Salman Love Story) का एक दुखत अंत हुआ था. वहीं सलमान खान (Salman Khan) से अलग होने के बाद साल 2002 में ऐश्वर्या राय की जिंदगी में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की एंट्री हुई.</p> <p style="text-align: justify;">दोनों फिल्म 'क्यों हो गया ना' (Kyun! Ho Gaya Na) के सेट पर एक दूसरे के नजदीक आए. जहां एक तरफ ऐश्वर्या ने अपने और विवेक के रिश्ते पर हमेशा चुप्पी साधी तो वहीं विवेक ने इस रिश्ते को कभी नहीं छिपाया. विवेक ने साल 2005 में अपने एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया.</p> <p style="text-align: justify;">जब विवेक (Vivek) से पूछा गया कि क्या आप और ऐश्वर्या (Aishwarya) एक साथ हैं तो उन्होंने बिना हिचकिचाते हुए कहा था, 'हां. मैं बहुत लकी हूं कि उनकी जैसी खूबसूरत लड़की मेरी जिंदगी में है. वो सच में बहुत अच्छी हैं.' इसके अलावा इस इंटरव्यू में विवेक ने सलमान खान के साथ हुए झगड़े के बारे में भी बात की. विवेक ने कहा, 'मैंने उस वक्त वही किया जो मेरी जगह कोई भी इंसान अपने प्यार को बचाने के लिए करता. मुझे सलमान के साथ कोई प्रॉब्लम नहीं है वो काफी दिलचस्प इंसान हैं लेकिन अगर कोई भी मेरी पर्सनल लाइफ को लेकर प्रॉब्लम क्रिएट करेगा तो मैं और क्या कर सकता हूं.'</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/Y7NGWCv" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Then And Now Photo: सोनाली बेंद्रे ने 16 साल बाद रिपीट किया अपना ये सूट, तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं फैंस" href="
https://ift.tt/cbKMgNR" target="">Then And Now Photo: सोनाली बेंद्रे ने 16 साल बाद रिपीट किया अपना ये सूट, तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं फैंस</a></strong></p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle"> <div class="uk-text-center"> <div id="div-gpt-ad-1617272828641-0" class="ad-slot" style="text-align: justify;" data-google-query-id="CJKuk4q5yvcCFYGAZgId9WUIgQ">आपको बता दें कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय साल 2002 में अलग हो चुके थे लेकिन सलमान इस ब्रेकअप को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. इसी वजह से ऐश्वर्या ने एक बयान में कहा था, 'अपने स्वाभिमान, परिवार और भले के लिए अब मैं कभी भी सलमान खान के साथ काम नहीं करूंगी. वो मेरी लाइफ का एक बुरा सपना था, भगवान का शुक्र है कि अब वो चैप्टर खत्म हो गया है.'</div> <div class="ad-slot" style="text-align: justify;" data-google-query-id="CJKuk4q5yvcCFYGAZgId9WUIgQ"><br /><img src="
https://ift.tt/GpH9RwZ" /></div> <div class="ad-slot" style="text-align: justify;" data-google-query-id="CJKuk4q5yvcCFYGAZgId9WUIgQ"> </div> <div class="ad-slot" style="text-align: justify;" data-google-query-id="CJKuk4q5yvcCFYGAZgId9WUIgQ">वहीं सलमान और विवेक के बीच हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद ऐश्वर्या राय ने विवेक ओबेरॉय से भी दूरी बनानी शुरू कर दी थी. जिसके बाद साल 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी कर अपना घर बसा लिया. </div> <div class="ad-slot" style="text-align: justify;" data-google-query-id="CJKuk4q5yvcCFYGAZgId9WUIgQ"> </div> <div class="ad-slot" style="text-align: justify;" data-google-query-id="CJKuk4q5yvcCFYGAZgId9WUIgQ"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title=" Vijay Babu Rape Case : पुलिस ने विजय बाबू के खिलाफ जारी किया 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस" href="
https://ift.tt/uvknJrU" target=""> Vijay Babu Rape Case : पुलिस ने विजय बाबू के खिलाफ जारी किया 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस</a></strong></div> </div> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/I3WrXnU
comment 0 Comments
more_vert