
<p style="text-align: justify;"><strong>Nagpur covid-19:</strong> जुलाई के दूसरे पखवाड़े में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण कम नहीं हुआ है. नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोविड के 218 नए मामले सामने आए, जिनमें से नागपुर ग्रामीण क्षेत्र से 54 मामले दर्ज किए गए वहीं नागपुर के शहरी क्षेत्रों से 164 मामले सामने आए हैं. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 329 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले 24 घंटे में कितने मरीज हुए स्वस्थ? </strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि जब से महामारी शुरू हुई है, जिले में कोविड-19 के कुल 5 लाख 81 हजार 744 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 10,339 पर स्थिर बनी हुई है. बुधवार को शहर में कुल 164 मरीजों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 54 ने सकारात्मक परीक्षण किया. वहीं शहर में 131 और ग्रामीण में 20 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिलहाल नागपुर के अस्पतालों में 51 मरीज हैं भर्ती</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसी के साथ बता दे कि नागपुर में पिछले 24 घंटों में कुल 2 हजार 647 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 1,814 शहर से और 833 ग्रामीण इलाकों में किया गया था. फिलहाल 1,278 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 51 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से 15 जीएमसी में, 2 मेयो में और शेष का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/dKuUjeC News: मुंबई में Manhole के ढक्कन चोरी होने की घटनाएं बढ़ी, BMC ने ड्रग एडिक्ट्स पर लगाया आरोप</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/eifdLgB Crime News: गैंगस्टर छोटा शकील का सहयोगी मुंबई से गिरफ्तार, कारोबारी से 35 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/y79OsmI
comment 0 Comments
more_vert