
<p style="text-align: justify;"><strong>Kaynes Technology IPO:</strong> अगर आपका भी आने वाले दिनों में IPO में पैसा लगाने का प्लान है तो बता दें जल्द ही कई कंपनियां बाजार में आईपीओ लेकर आने वाली हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और डिजाइन विनिर्माण सेवा क्षेत्र की कंपनी कायन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए पैसा जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास डॉक्युमेंट्स जमा कराए हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 650 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>650 करोड़ के जारी होंगे नए शेयर्स</strong><br />ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रारूप (DRHP) के मुताबिक, इस आईपीओ के तहत 650 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रर्वतक एवं एक मौजूदा शेयरधारक की तरफ से 7.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल की पेशकश (OFS) की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>OFS के जरिए भी होगी पेशकश</strong><br />ओएफएस के तहत प्रवर्तक रमेश कुन्हीकण्णन 37 लाख इक्विटी शेयरों और शेयरधारक फ्रेंजी फिरोज 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे. निर्गम में 1.5 करोड़ रुपये तक के शेयर पात्र कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?</strong><br />आईपीओ से इकट्ठा होने वाली राशि में से करीब 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 98.93 करोड़ रुपये का उपयोग मैसुरु और मानेसर में विनिर्माण केंद्र के लिए पूंजीगत व्यय में किया जाएगा. वहीं, 140.30 करोड़ रुपये कंपनी की अनुषंगी इकाई कायन्स इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड में किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Senco Gold का भी जल्द आएगा आईपीओ</strong><br />इसके अलावा ज्वेलरी रिटेलर कंपनी सेनको गोल्ड (Senco Gold) भी आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी ने शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास आईपीओ की मंजूरी के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया है. Senco Gold आईपीओ के जरिए बाजार से 525 करोड़ रुपये जुटा सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>325 करोड़ का होगा फ्रेश इश्यू</strong><br />आईपीओ में 325 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जायेंगे. वहीं 200 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए हिस्सेदारी बेची जाएगी. कंपनी में निवेशक SAIF Partners India IV Limited अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, फोन में तुरंत सेव कर ले ये नंबर, घर बैठे मिलेंगी ये सभी सुविधाएं" href="
https://ift.tt/xpKy9JP" target="">PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, फोन में तुरंत सेव कर ले ये नंबर, घर बैठे मिलेंगी ये सभी सुविधाएं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Multibagger Stock: 35 रुपये वाले मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न, सिर्फ 6 साल में 1 लाख बन गए 78 लाख, जानें कैसे?" href="
https://ift.tt/vwN4kfp" target="">Multibagger Stock: 35 रुपये वाले मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न, सिर्फ 6 साल में 1 लाख बन गए 78 लाख, जानें कैसे?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6E8rlfV
comment 0 Comments
more_vert