MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ को मैच जिताने के बाद आवेश खान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

sports news

<p style="text-align: justify;">युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे टूर्नामेंट में गेंदबाजों को किसी तरह की राहत मिलने की संभावना नहीं है और दबाव से अच्छी तरह से पार पाना उनके लिये सफलता की कुंजी है. लखनऊ सुपर जायंट्स के इस तेज गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 24 रन देकर चार विकेट लिये और अपनी टीम की 12 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">आवेश ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, आईपीएल में गेंदबाज होने के कारण आप पर प्रत्येक मैच में दबाव रहता है और आप उससे कैसे पार पाते हैं यह महत्वपूर्ण है. मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं टीम का मुख्य गेंदबाज हूं. मैं हमेशा टीम के लिये विकेट लेने की कोशिश करता हूं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, अगर मैं यह सोचता हूं कि मैं मुख्य गेंदबाज हूं तो मैं स्वयं पर दबाव बनाऊंगा जो कि अनावश्यक है. आवेश ने कहा कि गेंदबाज की मुख्य भूमिका अपनी टीम की तरफ से विकेट लेना है. आवेश ने कहा, मुझे खुशी है कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया. पहले मैच में मुझे एक ओवर में 11 रन बचाने का मौका मिला था जो मैं नहीं कर पाया था. आज मैंने विकेट लेने पर ध्यान दिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आवेश के लिए लखनऊ ने खर्च की थी बेहद मोटी रकम</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेज गेंदबाज आवेश खान को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद मोटी रकम खर्च की थी. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में आवेश को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ziM04Rf 2022: RCB के लिए बुरी खबर, एक हफ्ते तक नहीं खेल पाएगा यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BeKslyU