
<p style="text-align: justify;"><strong>KGF Star Yash Next Movie:</strong> साउथ सिनेमा के रॉकी भाई उर्फ यश (Yash) अपनी फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) के बाद सबके चहेते बन गए हैं. केजीएफ में रॉकी भाई का दमदार किरदार फैन्स को काफी रास आया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर यश के नाम का हैसटैग यश19 (Yash19) ट्रेंड कर रहा था. ऐसा माना जा रहा था कि यश अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने जा रहे हैं. लेकिन फिलहाल जो खबर आ रही हैं उससे यश के फैन्स को निराशा हाथ लगेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यश नहीं कर रहे किसी फिल्म का ऐलान</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीते दिनों इंटरनेट पर ट्रेंड हुए यश बॉस और यश19 जैसे हैसटैग की बदौलत ऐसा लग रहा था कि फैन्स के लिए रॉकी भाई जल्द ही एक और धमाकेदार पैकेज लेके आने वाले हैं. लेकिन अब खबर यह आ रही है कि यश ने अपनी आने वाली किसी फिल्म की अनाउंसमेंट को फिलहाल लंबे वक्त के लिए टाल दिया है. जिसके आधार पर यश की कोई अपकमिंग फिल्म की जानकारी नहीं मिलेगी. इस खबर को जानकर यकीकन यश के फैन्स के हाथों निराशा हाथ लगेगी. हालांकि यश कुछ वक्त बाद इस पर दोबारा विचार करते नजर आ सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूजा हेगड़े के साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं यश</strong></p> <p style="text-align: justify;">केजीएफ 2 की अपार सफलता के बाद फैन्स यश (Yash) की केजीएफ 3 (KGF 3) का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि केजीएफ के मेकर्स की तरफ से इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि केजीएफ का चैप्टर 3 बनेगा. हालांकि इसकी घोषणा कब होगी, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं. लेकिन सूत्रों की माने तो केजीएफ स्टार यश साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ एक फिल्म में नजर आ सकते हैं. </p> <p><strong><a title="Saumya Tandon Photos: पिंक कलर की ये बिंदास ड्रेस पहने आखिर किसके ख्‍यालों में बैठी हैं गोरी मैम?" href="
https://ift.tt/JSmyOn3" target="">Saumya Tandon Photos: पिंक कलर की ये बिंदास ड्रेस पहने आखिर किसके ख्‍यालों में बैठी हैं गोरी मैम?</a></strong></p> <p><strong><a title="Eid al-Adha 2022: शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ फैंस को दी ईदी, सलमान खान ने किया निराश" href="
https://ift.tt/ZPBUArK" target="">Eid al-Adha 2022: शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ फैंस को दी ईदी, सलमान खान ने किया निराश</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aRu1vyG
comment 0 Comments
more_vert