<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Offer on iPad Pro:</strong> सबसे कम कीमत में आईपैड खरीदने का आ गया है मौका. एमेजॉन ने लेटेस्ट मॉडल iPad Pro की कीमत 6% कम कर दी हैं और साथ ही 9 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. जानिये iPad Pro के दोनों वेरियेंट पर क्या डील मिल रही है और क्या है इसके फीचर्स.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/nYbtlh9 Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/UaFgYC4" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2021 Apple iPad Pro with Apple M1 chip (11-inch/27.96 cm, Wi-Fi, 128GB) - Space Grey (3rd Generation) </strong></p> <p style="text-align: justify;">लेटेस्ट आईपैड लेना है तो एमेजॉन पर मिल रही है डील. इस आईपैड प्रो की कीमत है 71,900 रुपये लेकिन ऑफर में 6% का डिस्काउंट है जिसके बाद 67,390 रुपये में खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2021 Apple iPad Pro with Apple M1 chip (11-inch/27.96 cm, Wi-Fi, 128GB) - Silver (3rd Generation)</strong></p> <p style="text-align: justify;">iPad Pro सिल्वर कलर का लेने पर सिर्फ 3% का डिस्काउंट है इस आईपैड प्रो की कीमत है 71,900 रुपये लेकिन ऑफर में 69,690 रुपये में खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On 2021 Apple iPad Pro with Apple M1 chip (11-inch/27.96 cm, Wi-Fi, 128GB) - Space Grey (3rd Generation) " href="
https://amzn.to/3M2QYya" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On 2021 Apple iPad Pro with Apple M1 chip (11-inch/27.96 cm, Wi-Fi, 128GB) - Space Grey (3rd Generation) </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="
https://ift.tt/3fT9jGz" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या खास है iPad Pro में?</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इसमें सबसे लेटेस्ट M1 chip लगी है जिससे ये आईपैड काफी फास्ट चलता है. इस आईपैड में 128GB और 256 GB स्टोरेज है और ग्रे, सिल्वर दो कलर का ऑप्शन है</li> <li>लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, ProMotion, ट्रू टोन और P3 वाइड कलर वाले इस आईपैड का साइज 11 इंच है</li> <li>इस आईपैड में TrueDepth कैमरा सिस्टम है जिसमें 10MP का Ultra Wide कैमरा है और दूसरा 12MP का वाइड कैमरा है. साथ ही इसमें LiDAR स्कैनर भी है</li> <li>एक बार चार्ज होने के बाद इसकी बैटरी फुल डे चलती है. इसमें Thunderbolt पोर्ट दिया है जिससे दूसरे external storage,डिस्प्ले या डॉक्स से ये फास्ट कनेक्ट हो जाता है</li> <li>आईपैड में Face ID ऑथेंटिकेशन है. इसमें 4 स्पीकर दिये हैं और 5 स्टूडियो क्वालिटी के माइक्रोफोन दिये हैं</li> <li>ये आईपैड Apple Pencil को सपोर्ट करता है, मैजिक कीबोर्ड को कनेक्ट करता है और स्मार्ट कीबोर्ड Folio को भी सपोर्ट करता है</li> <li>इस आईपैड में सिम कार्ड का फीचर नहीं है लेकिन इसमें अगर कॉलिंग वाला ऑप्शन लेना है तो उसकी कीमत 1,48,000 से शुरु है. उसमें 128GB, 256 GB, 1TB और 2TB के चार ऑप्शन हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2mnulkF
comment 0 Comments
more_vert