<p style="text-align: justify;">क्रिकेट जगत में रन मशीन के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस वक्त अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं. हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटरों ने खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली का साथ दिया है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इस बीच किंग कोहली का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">इस वीडियो में कोहली खराब दौर की बात कर रहे हैं. साथ ही उससे कैसे उबरना है इस बारे में भी बता रहे हैं. कोहली कह रहे हैं कि अगर मेरा बुरा वक्त आता है तो मैं फाइट करूंगा, मेहनत करूंगा और फिर वापसी करूंगा. मैं यह नहीं कह सकता कि कभी मेरा खराब वक्त नहीं आएगा या कभी मेरी फॉर्म नहीं जाएगी. यह सभी के साथ होता है और यही जीवन है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Just remember the beast will be back again 🔥<a href="
https://twitter.com/hashtag/ViratKohli%F0%93%83%B5?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ViratKohli𓃵</a> <a href="
https://t.co/k8G4CxhmkS">
pic.twitter.com/k8G4CxhmkS</a></p> — दिव्यांश 🖤 (@cheeks_cmon) <a href="
https://twitter.com/cheeks_cmon/status/1518502754037415936?ref_src=twsrc%5Etfw">April 25, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>100 से ज्यादा मैचों से नहीं बनाया शतक</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल और आईपीएल के मिलाकर 100 से ज्यादा मैच हो गए हैं और अभी तक विराट कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकला है. वहीं आईपीएल 2022 में कोहली ने अब तक सिर्फ 17 की औसत से 119 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 के आठ मैचों में कोहली ने अब तक सिर्फ 9 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा वह लगातार दो बार गोल्डन डक पर भी आउट हुए. इस सीजन केवल 2 पारियों में वह 40 से ज्यादा बना पाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/AkFBjdG 2022: लगातार आठ हार से निराश हैं मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने, बताया कहां है सुधार की जरूरत</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oOqtILl
comment 0 Comments
more_vert