
<p>चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की इस जीत के साथ ड्वेन ब्रावो के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. ब्रावो आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुंच गए. उन्होंने इस मैच में 2 विकेट झटके. इस तरह उन्होंने मुंबई के खिलाफ कुल 33 विकेट पूरे किए. ब्रावो से पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम पर दर्ज था.</p> <p>इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. इस दौरान ब्रावो ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने ऋतिक शौकीन और डेनियल शम्स का विकेट लिया. इस तरह ब्रावो ने मुंबई के खिलाफ अपने 33 विकेट लिए. वे आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुंच गए. उमेश भी उनके साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.</p> <p>उमेश ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 33 विकेट लिए हैं. जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील नरेन हैं. उन्होंने पंजाब के खिलाफ 32 विकेट लिए हैं. जबकि लसिथ मलिंगा तीसरे स्थान पर हैं. मलिंगा ने 31 विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लिए हैं.</p> <p><strong>आईपीएल में एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक विकेट -</strong></p> <ul> <li>33 - ड्वेन ब्रावो बनाम एमआई*</li> <li>33 - उमेश यादव बनाम पीबीकेएस</li> <li>32 - सुनील नरेन बनाम पीबीकेएस</li> <li>31 - लसिथ मलिंगा बनाम सीएसके</li> </ul> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/uEbKwrT vs MI: धोनी की मैच विजेता पारी के कायल हुए पूर्व खिलाड़ी, वसीम जाफर ने मीम शेयर किया तो सहवाग और वॉन ने कही यह बात</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/ZLColwd जीत के बाद धोनी को जडेजा से मिला स्पेशल सैल्यूट, रायडू भी हाथ जोड़ते दिखे</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5BDcaXd
comment 0 Comments
more_vert