MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: प्रैक्टिस सेशन में बोल्ड होने पर नाराज हुए विराट, बैट पर ऐसे निकाला गुस्सा

sports news

<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह नेट प्रैक्टिस के दौरान बोल्ड होते नजर आ रहे हैं. विराट खुद के बोल्ड होने से इतने नाराज होते हैं कि पहले तो वह गेंद पर अपना गुस्सा निकालते हैं और फिर बैट को जोर से जमीन पर पटक देते हैं. यह वीडियो RCB की मुंबई इंडियंस से भिड़ंत के पहले का है.</p> <p style="text-align: justify;">विराट का गुस्सा जगजाहिर है. मैदान पर वह हमेशा आक्रमक दिखाई दिए हैं. हालांकि नेट प्रैक्टिस के दौरान वह अक्सर हंसी-मजाक के मूड में होते हैं. यह पहली बार है जब अभ्यास सत्र में उनका मूड इस तरह देखा गया है.</p> <p style="text-align: justify;">विराट लंबे अरसे से अपनी पुरानी लय हासिल नहीं कर पाए हैं. वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में रन तो बना रहे हैं लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. रन बनाने के लिए उन्हें काफी जूझना पड़ रहा है. IPL में भी विराट थोड़े-थोड़े रन बना रहे हैं, अपने स्कोर को बड़ा नहीं कर पा रहे हैं. वह अनपेक्षित ढंग से आउट हो रहे हैं. यही कारण है कि विराट प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी फ्रस्टेट दिखाई दिए.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">Nahi sir bat se apna sir phodna tha 🥲✌🏽😒 <a href="https://t.co/QeDDzh92Rn">pic.twitter.com/QeDDzh92Rn</a></p> &mdash; Avocadorable 🥑 (@virushkatweets) <a href="https://twitter.com/virushkatweets/status/1512482954622095361?ref_src=twsrc%5Etfw">April 8, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि विराट कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 211 IPL मैचों में 37.36 की औसत से 6,389 रन बनाए हैं. IPL में वह 4 शतक और 42 अर्धशतक जड़ चुके हैं. शनिवार (9 अप्रैल) को मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 36 गेंद पर 48 रन की पारी खेली थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="मां लगाती हैं सब्जी का ठेला, बेटी जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में मचा रही है धूम " href="https://ift.tt/FCYynBo" target=""><strong>मां लगाती हैं सब्जी का ठेला, बेटी जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में मचा रही है धूम </strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: कुछ इस तरह दिलचस्प रहा था PBKS vs GT मैच का आखिरी ओवर, देखें वीडियो " href="https://ift.tt/S2MIJpL" target="">IPL 2022: कुछ इस तरह दिलचस्प रहा था PBKS vs GT मैच का आखिरी ओवर, देखें वीडियो </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cyLWu5e