
<p style="text-align: justify;">दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फारहार्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. IPL ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज में पैट्रिक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम फारहार्ट पर नजर बनाए हुए है. </p> <p style="text-align: justify;">दो साल पहले कोरोना की पहली लहर के कारण IPL 2022 को आगे बढ़ाना पड़ा था. उस साल यूएई में IPL के बाकी बचे मैच कराए गए थे. इसके बाद 2021 में भी कोरोना महामारी के विकराल रूप के कारण IPL को पहले चरण के बाद रोकना पड़ा था. इस सीजन का दूसरा चरण भी यूएई में ही संपन्न कराया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि देश में कोरोना मामलों की संख्या में कमी आने के बाद BCCI ने स्टेडियम में कुल क्षमता के 25% दर्शकों के प्रवेश की इजाजत दी थी. इसके साथ ही सतर्कता बरतते हुए टीमों को बायो-बबल में ही रहने के निर्देश दिए गए थे. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ही पूरा IPL मुंबई के तीन और पुणे के एक स्टेडियम तक सीमित किया गया है. इन सब के बावजूद IPL में कोराना की यह एंट्री सावधान करने वाली है. देखने वाली बात होगी कि IPL में मिले इस पहले केस के बाद BCCI आगे के आयोजन और नियमों में सख्ती को लेकर क्या रूख अपनाती है. फिलहा </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच कल</strong><br />IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक चार मैच खेले हैं. इनमें टीम को दो में जीत और दो में हार मिली है. टीम चार अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. टीम का अगला मुकाबला 16 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है.</p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/5kdWfg0
comment 0 Comments
more_vert