
<p style="text-align: justify;"><strong>PIB Fact Check:</strong> अगर आपके पास भी 500 रुपये का नोट है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. पीआईबी ने 500 रुपये के नोट को लेकर जरूरी जानकारी दी है. बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिनमें कई फेक दावे किए जा रहे हैं. आइए आपको 500 रुपये के नोट से जुड़ी एक पोस्ट की सच्चाई के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या है वायरल खबर?</strong><br />आपको बता दें सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जिस भी नोट में हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास में ना होकर बल्कि गांधी जी की तस्वीर के पास है वह नोट फर्जी हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>PIB ने किया ट्वीट</strong><br />PIB Fact Check ने इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी है. पीआईबी ने लिखा है कि एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1542049902196576256?cxt=HHwWgMDS5eiNu-YqAAAA[/tw]</p> <ul> <li style="text-align: justify;">यह दावा फ़र्ज़ी है.</li> <li style="text-align: justify;">रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>फर्जी मैसेज से रहें सावधान</strong><br />पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोई भी करा सकता है फैक्ट चेक</strong><br />अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक
https://ift.tt/g3EDfIL पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः
pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="IRCTC अगस्त में दे रहा श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग घूमने का मौका, चेक करें डिटेल्स" href="
https://ift.tt/Lrzo0Qp" target="">IRCTC अगस्त में दे रहा श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग घूमने का मौका, चेक करें डिटेल्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Online Payment: तेजी से बढ़ रहा UPI का इस्तेमाल, लगातार दूसरे महीने ट्रांजेक्शन 10 लाख करोड़ के पार" href="
https://ift.tt/PkWrJbH" target="">Online Payment: तेजी से बढ़ रहा UPI का इस्तेमाल, लगातार दूसरे महीने ट्रांजेक्शन 10 लाख करोड़ के पार</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vdYewbB
comment 0 Comments
more_vert