Cattle Smuggling Case: कैटल स्मगलिंग केस में ED ने BSF के कमांडेंट सतीश कुमार के खिलाफ की ये कार्रवाई
<p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कैटल स्मगलिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कमांडेंट सतीश कुमार और तस्कर इनामुल हक की लगभग 6 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है. निदेशालय ने इस मामले में अब तक की जांच के दौरान 418 करोड़ रुपये की अपराध संपत्ति चिन्हित की है और उसमें से लगभग 12 करोड़ की संपत्ति जब्त भी की है. निदेशालय ने इस संबंध में दो अलग-अलग अटैचमेंट आदेश जारी किए हैं. इनमें इनामुल हक अभी भी न्यायिक हिरासत में जेल में है. </p> <p style="text-align: justify;">ईडी के एक आला अधिकारी ने बताया कि कैटल स्मगलिंग मामले की जांच के दौरान अपराध का पैसा कहां-कहां गया और उनसे कौन-कौन सी चल-अचल संपत्ति खरीदी गई इस बारे में गहन जांच की गई. जांच के दौरान निदेशालय को पता चला कि इस मामले में गिरफ्तार तस्कर इनामुल हक ने अपराध के पैसे से दिल्ली के चितरंजन पार्क में एक फ्लैट खरीदा था.</p> <p style="text-align: justify;">इस फ्लैट की कीमत सवा 5 करोड़ रुपये बताई गई है. यह भी पता चला कि इनामुल हक ने यह फ्लैट अपनी कंपनी के जरिए खरीदा था. इनामुल हक ने अपराध के पैसे को पहले दुबई भेजा और फिर दुबई से इस पैसे को अलग-अलग जरिए से दिल्ली लाया गया. आरोप के मुताबिक, यह फ्लैट अपराध के पैसों से ही खरीदा गया है. </p> <p style="text-align: justify;">इसी प्रकार इस मामले में गिरफ्तार बीएसएफ के कमांडेंट सतीश कुमार की पत्नी तान्या सान्याल के नाम 53 लाख रुपये की म्यूच्यूअल फंड पाया गया. निदेशालय का मानना है कि यह म्यूच्यूअल फंड भी अपराध के पैसों से खरीदा गया था, लिहाजा इसे भी जब्त कर लिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">ईडी का दावा है कि अब तक के मामले की जांच के दौरान इस मामले में 418 करोड़ रुपये की अपराध संपत्ति को चिन्हित किया गया है और इसमें से अब तक कुल मिलाकर लगभग पौने 12 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है. ध्यान रहे कि प्रवर्तन निदेशालय ने मामला सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर दर्ज किया था. </p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर हो रही कैटल स्मगलिंग के मामले में अपनी एफआईआर में बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार समेत मोहम्मद इनामुल हक मोहम्मद गुलाम मुस्तफा और अनारूल शेख के नाम दर्ज किए थे. सतीश कुमार भारत-बांग्लादेश सीमा पर 19 दिसंबर 2015 से अप्रैल 2017 तक तैनात था. इस दौरान उसने तस्करों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर कैटल स्मगलिंग करवाई और खुद भी उसका फायदा उठाया. </p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस संबंध में अपना आरोपपत्र भी आसनसोल कोर्ट के सामने पेश किया था‌. इनामुल हक को भी प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में गिरफ्तार किया हुआ है और वह न्यायिक हिरासत में जेल में है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="'मास्को और कीव के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है भारत', रूस के विदेश मंत्री लावरोव का बड़ा बयान" href="https://ift.tt/GKiMOk0" target="">'मास्को और कीव के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है भारत', रूस के विदेश मंत्री लावरोव का बड़ा बयान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Exclusive: प्रशांत किशोर की रणनीति और नरेश पटेल का चेहरा? गुजरात में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में कांग्रेस" href="https://ift.tt/nie54tB" target="">Exclusive: प्रशांत किशोर की रणनीति और नरेश पटेल का चेहरा? गुजरात में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में कांग्रेस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><br /> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WPJGX0H
comment 0 Comments
more_vert