
<p style="text-align: justify;"><strong>Redmi K 50i Sale:</strong> Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने 20 जुलाई को भारतीय मार्केट में अपनी लोकप्रिय K-सीरीज स्मार्टफोन Redmi K50i को लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन 23 जुलाई, 2022 यानी की आज से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही, इस 5G smartphone को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें फैंटम ब्लू, स्टील्थ ब्लैक और क्विक सिल्वर कलर शामिल है. यहां हम आपको Redmi K 50i के स्पेसिफिकेशंस, कीमत और ऑफर के बारे में डिटेल्स में बता रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Redmi K50i 5G के Specifications</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>Redmi K50i में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डॉट डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 144Hz तक एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट, 270Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है.</li> <li>Redmi K50i 5G में 650nits पीक ब्राइटनेस के साथ HDR 10 और डॉल्बी विजन मिलता है.</li> <li>Redmi K50i 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डांमेनसिटी 8100 प्रोसेसर दिया गया है.</li> <li>Redmi K50i 5G फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है.</li> <li>अगर कैमरे की बात करें तो Redmi K50i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP Samsung GW1 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है.</li> <li>Redmi K50i 5G फोन के कैमरे में सिंगल फ्लैश के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर दिया गया है.</li> <li>सेल्फी के लिए Redmi K50i 5G फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.</li> <li>Redmi K50i 5G फोन में 5080mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Redmi K50i 5G सेल की कीमत और ऑफर्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">Redmi K50i 5G को 23 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ 3,000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही अर्ली बर्ड ऑफर के तौर पर 2,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. कंपनी Redmi K सीरीज के यूजर्स के लिए एक एक्सक्लूसिव एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जो ग्राहकों को Redmi K50i को केवल 12,449 रुपये में खरीदने में मदद करेगा. Redmi K50i को Amazon और Mi Store के माध्यम से प्राइम डेज़ सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Facebook Update: फेसबुक बना टिकटॉक, अब ऐसा दिखेगा इंटरफेस" href="
abplive.com/technology/facebook-update-meta-announced-news-feed-home-option-latest-update-for-android-ios-2174559" target="">Facebook Update: फेसबुक बना टिकटॉक, अब ऐसा दिखेगा इंटरफेस</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/G54AIKg
comment 0 Comments
more_vert