MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द मिलेगा DA! जानें कब हो सकता एरियर मिलने का ऐलान

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द मिलेगा DA! जानें कब हो सकता एरियर मिलने का ऐलान
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>7th Pay Commission News:</strong> बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बढ़े महंगाई भत्ते (DA) का तोहफा दे सकती है. सरकार 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में 5 से 6 प्रतिशत तक डीए बढ़ाने का फैसला ले सकते हैं. इससे देशभर के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगियों को डीए (Dearness Allowance) का लाभ मिल सकता है. पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि सरकार करीब 5 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती हैं, लेकिन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All-India Consumer Price Index) &nbsp;के द्वारा जारी किए गए डाटा के मुताबिक यह बढ़ोतरी 5 के बजाय 6 प्रतिशत तक की भी हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस दिन हो सकता है डीए बढ़ाने का ऐलान</strong><br />अगर सरकार इस बढ़ोतरी को मंजूरी दे देती है तो केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) और वेतनभोगियों (Pension Holders) &nbsp;को बड़ा लाभ मिलेगा. सरकार ने कोरोना के कारण कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर्स का करीब 18 महीने का डीए होल्ड करके रखा है. ऐसे में अगर 3 अगस्त में डीए बढ़ोतरी का ऐलान हो जाता है तो ऐसी स्थिति में केंद्रीय कर्मचारियों को एक साथ बड़ा फायदा मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिलहाल इतना मिल रहा DA</strong><br />सरकार फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है. साल 2021 से सरकार ने डीए में कुल 11 प्रतिशत का इजाफा किया है. मार्च 2022 में सरकार ने डीए को 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया था और अब अगर 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है तो DA 39 प्रतिशत हो जाएगा. इसका सीधा असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा. सामान्य तौर पर महंगाई भत्ता पहली जनवरी और पहली जुलाई से बढ़ाए जाने का ट्रेंड रहा है, ऐसे में जुलाई महीने में केंद्रीय कर्मियों को खुशियों की सौगात मिल सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Minimum बैसिक सैलरी पर मिलेगी इतना लाभ-</strong><br />बेसिक सैलरी-18,000<br />पहले का डीए-34% पर 6,120 रुपये महीना<br />अब का डीए-39% पर 7,020 रुपये महीना<br />हर महीने होने वाली बढ़ोतरी- 7,020-6,120 = 900 रुपये<br />एक साल में बढ़ने वाली सैलरी-900x12= 10,800 रुपये</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Maximum बेसिक सैलरी पर मिलेगी इतना लाभ-</strong><br />बेसिक सैलरी-56,900<br />पहले का डीए-34% पर 19,346 रुपये प्रति महीना<br />अब का डीए-39% पर 22,191 रुपये प्रति महीना<br />हर महीने होने वाली बढ़ता-22,191-19,346= 2,845 रुपये महीना<br />एक साल में बढ़ने वाली सैलरी- 2,845x12 = 34,140 रुपये</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बढ़ती महंगाई दर-</strong><br />बता दें केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई माह के दौरान खुदरा महंगाई आंकड़ों के आधार पर डीए (DA) और डीआर (DR) में संशोधन करती है. देश में महंगाई आरबीआई के अनुमान से ऊपर जा पहुंचा है. खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस लेवल 6 फीसदी से ऊपर चला गया है. जून महीने के लिए जो खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा आया है वो 7 फीसदी से ऊपर है तो थोक मूल्य आधारित महंगाई दर 15 फीसदी के ऊपर बना हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/CtTQeMV Kisan Yojana: 12वीं किस्त को लेकर आया यह बड़ा अपडेट! 7 दिनों के भीतर निपटाएं यह जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगा अगली किस्त का लाभ</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/mDWgEfB Kusum Yojana 2022: छोटा निवेश कर कमाएं लाखों! सरकार की मदद से 10% खर्च में लगाएं सोलर पंप</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/G54AIKg

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)