
<p style="text-align: justify;"><strong>Digital Payment System Methods :</strong> आज कल हर दूसरा व्यक्ति डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जुड़ गया है. आप में से कोई न कोई यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) यानि UPI से पेमेंट जरूर करते होंगे, जब गाड़ी में पेट्रोल डालते होंगे या सब्जी लेने मार्किट जाते हैं. तब जरूर आप इसका इस्तेमाल करते होंगे. ज्यादातर उपयोग होने के चलते कई बैंको ने डिजिटल पेमेंट से जुडी सुविधाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है. आपको बता दें कि अब क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट की सुविधा कुछ ही महीनों में मिलने लगेगी. क्रेडिट कार्ड (RuPay credit cards) लांच करने की तैयारी चल रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>UPI से लिंक के जरिये मिलेगी सुविधा </strong><br />नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payment Corporation of India) NPCI के एमडी व सीईओ दिलीप एस्‍बे का कहना है कि UPI से लिंक रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान की सुविधा अगले एक-दो महीने में शुरू होगी. इस‍के लिए Bank of Baroda Card, SBI Card, Axis Bank and Union Bank of India से चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि हम 10 दिन के भीतर रिजर्व बैंक के पास इसका प्रस्‍ताव भेज देंगे. एक बार वहां से मंजूरी मिल जाती है तो हम दो महीने के भीतर इस सुविधा को शुरू कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>RBI से मिली मंजूरी </strong><br />भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पहले ही कहा था कि क्रेडिट कार्ड को यूपीआई (UPI) से जोड़े जाने की मंजूरी जल्‍द दी जाएगी. यह सुविधा सिर्फ देसी क्रेडिट कार्ड यानी Rupay क्रेडिट कार्ड के जरिये भी मिलेगी. अभी उपभोक्‍ता सिर्फ डेबिट कार्ड से UPI भुगतान कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभी होता है सिर्फ UPI ट्रांजेक्‍शन </strong><br />आपको बता दें कि अभी उपभोक्‍ता के डेबिट कार्ड से उनके बचत या चालू खाते से ही UPI ट्रांजेक्‍शन किया जा सकता है. यह सुविधा रूपे क्रेडिट कार्ड से मिलने लगेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे लागू होगा MDR </strong><br />Rupay क्रेडिट कार्ड से UPI भुगतान में सबसे बड़ी अड़चन मर्चेंट डिस्‍काउंट रेट यानी MDR को लेकर है. अभी यूपीआई पर शून्‍य MDR लगता है. बताया जा रहा है MDR को लेकर क्रेडिट कार्ड पर मौजूदा भुगतान आगे भी जारी रह सकते है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विदेशी पेमेंट पर होगी नजर</strong><br />NPCI के एमडी दिलीप ऐस्‍बे का कहना है कि एनपीसीआई की नजर 25 करोड़ उपभोक्‍ताओं तक छोटे क्रेडिट की पहुंच बनाने पर है. अब यह देखना होगा कि कैसे 5 करोड़ कारोबारी क्रेडिट कार्ड को स्‍वीकार करते हैं. साथ ही विदेश से UPI भुगतान पर भी हमारी नजर है. </p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/2AS793C Score: कम क्रेडिट स्कोर के कारण हो सकता है बड़ा नुकसान! सुधार करने के लिए उठाए यह जरूरी कदम</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/Q8dmOZP Railway Rules: ट्रेन में अक्सर करते हैं सफर तो जान लीजिए रेलवे से जुड़े 8 नियम! यात्रा के दौरान नहीं होगी कोई परेशानी</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/G54AIKg
comment 0 Comments
more_vert