Bombs Recovered in Kolkata: बंगाल में बड़ी साजिश नाकाम, कोलकाता में ऑटो से मिले 19 क्रूड बम, हथियार और गोलियां
<p style="text-align: justify;"><strong>Bombs Recovered in Kolkata:</strong> पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में बम और हथियार बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक ये बम और हथियार ऑटो में रखे गए थे. कोलकाता के हरिदेवपुर में 41 पल्ली क्लब के पास एक ऑटो के अंदर से 19 बम, एक तमंचा और दो राउंड गोलियां भी बरामद की है. ये सभी बम और हथियार एक बैग में छिपाकर रखे गए थे. फिलहाल पुलिस ने ऑटो से बम और हथियार जब्त कर लिए हैं. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोलकाता में ऑटो से 19 क्रूड बम बरामद</strong></p> <p style="text-align: justify;">घटना के सामने आने के बाद हरिदेवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऑटोरिक्शा का मालिक कौन था और क्या बम एक जगह से दूसरी जगह पर स्थानांतरित किए जा रहे थे. पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि ये बम और हथियार कहां से लाए गए थे और कहां इसे सप्लाई किया जाना था. पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ऑटो को एक वित्तीय कंपनी ने गैरेज में पार्क किया था क्योंकि मालिक ईएमआई का भुगतान नहीं कर सकता था, इसलिए फाइनेंस कंपनी ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस की छानबीन जारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गैरेज से ऑटो किसने लिया था. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसने ऑटो और गोला-बारूद रखा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारी मात्रा में बम और हथियार मिलने से इलाके के लोग डरे हुए हैं. फिलहाल पुलिस पड़ताल में पूरी तरह से जुट गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jahangirpuri Violence: क्या झूठ बोल रहा है नाबालिग का परिवार? बोन टेस्ट कराने के लिए कोर्ट जाएगी दिल्ली पुलिस" href="https://ift.tt/H5CkShU" target="">Jahangirpuri Violence: क्या झूठ बोल रहा है नाबालिग का परिवार? बोन टेस्ट कराने के लिए कोर्ट जाएगी दिल्ली पुलिस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Hanuman Chalisa Controversy: घर के बाहर शिवसैनिकों के उत्पात के बाद नवनीत का उद्धव ठाकरे पर हमला, कहा- 'सीएम हालात खराब करने में मास्टरमाइंड'" href="https://ift.tt/YpryGM0" target="">Hanuman Chalisa Controversy: घर के बाहर शिवसैनिकों के उत्पात के बाद नवनीत का उद्धव ठाकरे पर हमला, कहा- 'सीएम हालात खराब करने में मास्टरमाइंड'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/EvTVKGU
comment 0 Comments
more_vert