
<p style="text-align: justify;">श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और बेहतरीन लय में नजर आए थे. कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान चाहर को चोट लगी थी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह सीरीज से बाहर हो गए हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">यह देखना होगा कि चाहर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं. आईपीएल का अगला सीजन मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम ने कोई विकल्प नहीं मांगा है क्योंकि उप कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं.’’ श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला गुरुवार को लखनऊ में शुरू होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">फरवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में आयोजित होगा. अगर दोनों ही टीमों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. साल 2009 से अब तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 22 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि उसे 7 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है. भारत का विनिंग पर्सेंटेज 66.66 रहा है. जबकि 7 मैचों में जीत हासिल करने वाली श्रीलंकाई टीम का विनिंग पर्सेंटेज 33.33 है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="Elections 2022: चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दी बड़ी राहत, अब पूरी क्षमता से हो सकेंगी रैलियां और रोड शो" href="
https://ift.tt/DaqAMeI" target="">Elections 2022: चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दी बड़ी राहत, अब पूरी क्षमता से हो सकेंगी रैलियां और रोड शो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: पीएम मोदी बोले- टफ टाइम में टफ लीडर होना जरूरी होता है, दारोगा और शिक्षक का भी किया जिक्र" href="
https://ift.tt/rCoAfk6" target="">UP Election 2022: पीएम मोदी बोले- टफ टाइम में टफ लीडर होना जरूरी होता है, दारोगा और शिक्षक का भी किया जिक्र</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AplkePM
comment 0 Comments
more_vert