MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

किंग खान की इस गलती पर भड़क उठे थे परिवार वाले, बच्चों ने भी नहीं दिया था पिता का साथ

bollywood news

<div dir="auto" style="text-align: justify;">शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है. शाहरुख खान की दीवानगी हर दिल में बसी दिखाई देती है. लेकिन जो लोग शाहरुख के दिल में बसे हैं, वह है उनके परिवार वाले. शाहरुख खान फैमिली मैन कहे जाते हैं. वह अपनी पत्नी गौरी खान तीनों बच्चों से बेशुमार प्यार करते हैं. लेकिन एक वक्त शाहरुख खान की जिंदगी में ऐसा भी आया था जब उनकी एक गलती की वजह से उनका परिवार उनसे नाराज हो बैठा था, जी हां इस गलती की वजह से तो उनके बच्चों ने तक उनकी क्लास लगाई थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">दरअसल आपको शाहरुख खान की वह कॉन्ट्रोवर्सी तो याद ही होगी जिसमें वह वानखेड़े स्टेडियम में हंगामा मचा बैठे थे. वानखेड़े स्टेडियम में जब शाहरुख हल्ला मचाते देखे गए थे तो उस दौरान उनके साथ उनके बच्चे भी मौजूद थे. वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान ने बीसीसीआई और एमसीए के अधिकारियों के साथ काफी बदतमीजी की थी. जिसकी वजह से उन्हें स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया था, और उन्हें बैन कर दिया गया था. एक्टर के इस रवैया की वजह से सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया ही गया था, साथ ही उनके परिवार वालों ने भी उनकी खूब फटकार लगाई थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/CjGNwAS" width="596" height="447" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">इस घटना पर बात करते हुए एक दफा शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में अपने घर का राज खोला और बताया था कि- उस दौरान उन्हें काफी गुस्सा आ गया था. वह काफी चिढ़ बैठे थे, उन्हें इस बात का आज भी पछतावा होता है. शाहरुख ने कहा - लेकिन मुझे उस टाइम पर लग रहा था कि मेरे बच्चों के साथ बदतमीजी हो रही है. मैंने उनसे उस दौरान बोला कि हमारे साथ हमारे बच्चे भी हैं और हम उन्हें लेकर जा रहे हैं. इस बीच उस लड़ाई में मुझे एक व्यक्ति कुछ बोल बैठा जिसके बाद मैं गुस्से से लाल पीला हो गया. मैं जानता हूं कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. जब मैं स्टेडियम से घर पहुंचा था तो मेरी बीवी ने ही नहीं बल्कि बच्चों ने भी खूब डांटा था.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जेठालाल के घर में बिल्ली का अटैक, रसोई से बेडरूम तक खूब दौड़े बापूजी" href="https://ift.tt/Cx3O8it" target="">तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जेठालाल के घर में बिल्ली का अटैक, रसोई से बेडरूम तक खूब दौड़े बापूजी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="14 साल तक फिल्म Pakeezah नहीं हो पाई थी रिलीज़, वजह थी पति पत्नी का झगड़ा" href="https://ift.tt/rC4dSUb" target="">14 साल तक फिल्म Pakeezah नहीं हो पाई थी रिलीज़, वजह थी पति पत्नी का झगड़ा</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BeKslyU