<p style="text-align: justify;"><strong>Karan Johar Cryptic Notes On Instagram: </strong>मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) पिछले काफी दिनों से अपने शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' (Koffee With Karan) को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. मंगलवार को ही करण ने अपने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किय़ा है. जिसमें आमिऱ खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) करण संग कॉफी का मजा लेते दिखे. इस बीच करण जौहर ने एक इंस्टाग्राम पर दो ऐसे नोट लिखे हैं, जिसे पढ़कर उनके फैन्स चिंता में आ गए हैं. करण के इस पोस्ट पर तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, करण जौहर ने मंगलवार रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दो नोट शेयर किए हैं. जहां पहले नोट में करण ने लिखा है कि - "सेंसेटिविटी एक दो तरह की सड़क है …" वहीं एक दूसरी स्टोरी में करण ने हिंदी में लिखा है- हर ज़ख्म पर मरहम लगाओगे तो मोहब्बत क्या खाओगे...</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/15QrwXz" /></p> <p style="text-align: justify;">करण जौहर के इन नोट्स शेयर करने के बाद से करण के फैन्स के बीच खलखली शुरू हो गई है. उनके फैन्स को चिंता हो रही है कि आखिर क्यों करण जौहर ने ऐसा लिखा है. इतना ही नहीं करण जौहर के लगातार सवाल कर रहे हैं साथ ही अलग-अलग कयास भी लगने शुरू हो गए हैं. हालांकि करण जौहर ने ऐसा क्यों लिखा है इसके पीछे का कारण अभी तक नहीं पता चला है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/P26dC8q" /></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग खत्म होने का ऐलान किया था. इसके साथ ही करण जौहर ने एक रैपअप पार्टी भी रखी थी, जिसमें रणवीर, धर्मेंद्र समेत फिल्म के सभी स्टारकास्ट और टीम मौजूद थी. हालांकि आलिया भट्ट ने वीडियो कॉल के जरिए उन्हें ज्वाइन किया था. वहीं दूसरी ओर करण अपने शो की शूटिंग में लगातार लगे हुए हैं. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में इस हफ्ते आमिर खान और करीना कपूर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Urfi Javed ने इस वजह से शेयर किया था बोल्ड वीडियो, सोशल मीडिया पर किया खुलासा" href="
https://ift.tt/W1PBwtY" target="">Urfi Javed ने इस वजह से शेयर किया था बोल्ड वीडियो, सोशल मीडिया पर किया खुलासा</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Aamir Khan की Laal Singh Chaddha के समर्थन में उतरे Milind Soman, ट्वीट कर बोले- ट्रोल्स एक अच्छी फिल्म नहीं..." href="
https://ift.tt/MLmIk1X" target="">Aamir Khan की Laal Singh Chaddha के समर्थन में उतरे Milind Soman, ट्वीट कर बोले- ट्रोल्स एक अच्छी फिल्म नहीं...</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/jRf2ieL
comment 0 Comments
more_vert