<p style="text-align: justify;"><strong>Mahesh Babu Hindi Cinema Debut:</strong> महेश बाबू साउथ सिनेमा के बड़े एक्टर्स में से एक हैं. इन्होंने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक कई सारी हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. कुछ समय पहले इनकी प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘मेजर’ (Major) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर जब इनसे हिन्दी सिनेमा में काम करने को लेकर सवाल पूछा गया था तो महेश बाबू ने कहा था की बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता, इसलिए वो टाइम बर्बाद नहीं करना चाहते. साउथ से उन्हें काफी प्यार मिला है और वो इसी इंडस्ट्री को आगे ले जाना चाहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस बयान के बाद विवाद बढता देखा एक्टर की तरफ से सफाई भी पेश की गई थी. बहरहाल, वहीं अब ऐसा माना जा रहा है की महेश बाबू बॉलीवुड में एंट्री (Mahesh Babu Bollywood Debut) करने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस डायरेक्टर की फिल्म में आएंगे नज़र</strong></p> <p style="text-align: justify;">साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को लेकर बालीवुड लाइफ के सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वो जल्द ही हिन्दी सिनेमा में डेब्यू करेंगे. माना जा रहा है कि महेश बाबू मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म में नज़र आएंगे. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी कोई भी बयान सामने नहीं आया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हाल ही में इस फिल्म में दिखे थे महेश बाबू</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि महेश बाबू (Mahesh Babu) हाल ही में तेलुगू फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ (sarkaru vaari paata) में नज़र आए थे, लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक खरी नहीं उतरी थी और फैंस पर भी अपना जलवा नहीं बिखेर पाई थी. बता दें, ये फिल्म 12 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, जिसे परशुराम ने डायरेक्ट किया था. बहरहाल, अब देखना होगा कि महेश बाबू (Mahesh Babu Hindi Cinema Debut) के हिन्दी सिनेमा डेब्यू को लेकर आगे और क्या कुछ सामने निकलकर आता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong> <a title="Adah Sharma की इन सभी मुस्‍कुराती तस्‍वीरों के पीछे छिपा है एक मजेदार सवाल, बताइए आप जवाब" href="
https://ift.tt/igxu8Av" target="">Adah Sharma की इन सभी मुस्‍कुराती तस्‍वीरों के पीछे छिपा है एक मजेदार सवाल, बताइए आप जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Urfi Javed ने इस वजह से शेयर किया था बोल्ड वीडियो, सोशल मीडिया पर किया खुलासा" href="
https://ift.tt/W1PBwtY" target="">Urfi Javed ने इस वजह से शेयर किया था बोल्ड वीडियो, सोशल मीडिया पर किया खुलासा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/jRf2ieL
comment 0 Comments
more_vert