<p>साउथ के स्टार नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु अलग हो चुके हैं. दोनों ने बीते साल ही सोशल मीडिया पर फैंस को पोस्ट शेयर करके अपने तलाक की जानकारी दी थी. सामंथा और नागा के अलग होने का फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था. सामंथा ने इंस्टाग्राम पर नागा को अनफॉलो भी कर दिया है. अब तलाक के बाद पहली बार सामंथा ने नागा के साथ तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करने के पीछे की एक वजह है. सामंथा और नागा की फिल्म मझली को रिलीज हुए 3 साल पूरे हो गए हैं.</p> <p> नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. उसमें से एक मझली भी है. मझली को रिलीज हुए 3 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के 3 साल पूरे होने पर सामंथा ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. जिसमें सामंथा और नागा साथ में नजर आ रहे हैं.</p> <p><strong>शेयर की खास फोटो</strong><br />नागा और सामंथा की शादी के बाद रिलीज हुई ये पहली फिल्म थी. पोस्टर में नागा एंग्री एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं. वही दूसरी तस्वीर में दोनों ने रोमांटिक पोज दिया हुआ है. सामंथा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मझली के 3 साल.</p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/5XJCwGD" /></p> <p>आपको बता दें सामंथा ने बीते महीने ही नागा को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था. उसके बाद उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. नागा को अनफॉलो करके सामंथा ने बता दिया था कि अब वह दोनों कभी एक नहीं होने वाले हैं.</p> <p>वर्कफ्रंट की बात करें तो नागा चैतन्य ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है. वह आखिरी बार तेलुगू रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बंगाराजू में नजर आए थे. वहीं सामंथा की बात करें तो वह आखिरी बार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में आइटम सॉन्ग करती नजर आईं थीं. सामंथा के पास भी इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं जिस पर वह काम कर रही हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/entertainment/poonam-pandey-childhood-photo-are-all-over-the-internet-2096439">दो चोटी में बाइक पर बैठी ये कैदी है बड़ी हसीन, कंगना की जेल की इस हसीना को पहचाना क्या ?</a></strong></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/ranveer-singh-claimed-for-jayeshbhai-jordaar-says-film-rulayegi-nahi-to-paise-wapas-2096481"><strong>रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर किया ऐसा दावा, बात सच नहीं हुई तो पैसा वापस!</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/HK73w9T
comment 0 Comments
more_vert