MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

स्थापना दिवस को लेकर बीजेपी ने की ये तैयारियां, पीएम मोदी भी करेंगे संबोधित

india breaking news
<p style="text-align: justify;">केंद्र की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है. जिसे लेकर पार्टी की तरफ से तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. बीजेपी नेता अरुण सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि, कल ठीक 10 बजे पीएम मोदी देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मंत्री से लेकर विधायक तक लेंगे हिस्सा</strong><br />पार्टी के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अरुण सिंह ने बताया कि, भाजपा के सभी मंडलों में, जिला कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा. साथ ही शोभायात्रा निकाली जाएगी. प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सभी किसी न किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. यहां रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाने की तैयारी</strong><br />बीजेपी नेता की तरफ से बताया गया कि, पार्टी ने तय किया है कि 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जाएगा. सामाजिक न्याय पखवाड़े माध्यम से केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जिले और मंडलों तक ले जाने का काम बीजेपी के कार्यकर्ता करेंगे. 12 अप्रैल को हम टीकाकरण दिवस के रूप में मनाएंगे. 13 अप्रैल को गरीब कल्याण अन्न योजना से संबंधित कार्यक्रम देशभर में होगा. 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयंती पर बूथ स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अरुण सिंह ने बताया कि, 15 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति कल्याण के लिए जो काम हुआ है और उसके साथ अनुसूचित जनजातीय समाज के जिन लोगों ने समाज के लिए विशिष्ट काम किया है, उनको सम्मानित करने का काम भी भाजपा कार्यकर्ता करेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें -&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर संसद में सरकार ने दिया जवाब, बाकी देशों का हवाला देते हुए दिया ये तर्क" href="https://ift.tt/UwasPg8" target="">पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर संसद में सरकार ने दिया जवाब, बाकी देशों का हवाला देते हुए दिया ये तर्क</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="गलत जानकारी फैलाने वालों पर मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, चार पाकिस्तानी समेत 22 यूट्यूब चैनल ब्लॉक" href="https://ift.tt/vEmBqKe" target="">गलत जानकारी फैलाने वालों पर मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, चार पाकिस्तानी समेत 22 यूट्यूब चैनल ब्लॉक</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BeKslyU