<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Air Pods On Amazon:</strong> एप्पल के प्रोडक्ट का शौक है तो एमेजॉन की सेल मिस ना करें. इस सेल में Air Pods पर 5 हजार तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और साथ ही कई दूसरे ऑफर्स भी. इस सेल में एयरपॉड्स प्रो को MagSafe चार्जर या वायरलेस चार्जर के साथ खरीद सकते हैं. जानिये एप्पल के सभी हेडफोन पर क्या ऑफर मिल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="See Amazon Deals and Offers here" href="
https://amzn.to/3urGDV0" target="_blank" rel="noopener">See Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/NF18Mlr" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-Apple AirPods Pro</strong></p> <p style="text-align: justify;">Apple AirPods Pro की कीमत है 24,900 लेकिन डील में मिल रहे हैं 20,900 रुपये में. यानी इस वक्त Apple AirPods Pro की MRP पर पूरे 4 हजार रुपये का ऑफ है. साथ ही HSBC कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का इंस्टेंट कैशबैक है. Apple AirPods Pro में Active noise cancellation टेक्नॉलोजी दी है. सुपीरियर साउंड क्वालिटी के लिये कस्टम स्पीकर ड्राइवर , हाई डायनेमिक रेंज एम्पलीफायर और H1 चिप दी गयी है क्विक SIRI कनेक्शन और बाकी Apple device से आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं. इनका डिजायन कान के हिसाब से बेस्ट है और इनमें सॉफ्ट 3 silicone tips दी हैं जिसमें स्मॉल, मीडियम और लार्ज साइज है और ये किसी भी तरह के कान में आराम से फिट हो जाती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/HcoEAnv Deal On Apple AirPods Pro</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/a6clREh" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-New Apple AirPods Pro with MagSafe Charging Case</strong></p> <p style="text-align: justify;">एयरपॉड्स को आप MagSafe Charging Case या वायरलेस चार्जिंग के दोनों के साथ खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 24,900 रुपये है लेकिन डील में 16% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 20,900 रुपये में खरीद सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On New Apple AirPods Pro with MagSafe Charging Case " href="
https://amzn.to/3jD9OiJ" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On New Apple AirPods Pro with MagSafe Charging Case</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/LxgPMNU" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>3-Apple EarPods with 3.5mm Headphone Plug </strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आपको आईफोन या आईपैड के लिये Apple EarPods खरीदने हैं तो 1,699 रुपये में एमेजॉन से खरीद सकते हैं. इनकी कीमत 1,900 रुपये है लेकिन ऑफर में 11% का डिस्काउंट है. इनको SBI कार्ड से खरीदने पर हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. ये वायर्ड हेडफोन हैं जिनका साउंड क्वालिटी काफी अच्छा है. इनमें अंदर स्पीकर दिया है जिससे सही साउंड आउटपुट आता है. हाई क्वालिटी ऑडियो के लिये इसमें bass दिया है साथ ही built-in remote है जिससे आवाज को कम ज्यादा कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/LpB3i60 Apple EarPods with 3.5mm Headphone Plug</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/UDvGEo6
comment 0 Comments
more_vert