
<p><strong>Rohit Sharma test captain India vs Sri Lanka Series:</strong> रोहित शर्मा भारत की टी20 और वनडे टीम के बाद अब टेस्ट मैचों में भी कप्तानी करेंगे. उन्हें भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. विराट कोहली के टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ने के बाद फैंस के मन में लगातार यह सवाल चल रहा था कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, अब इसका जवाब सभी को मिल गया है. रोहित से पहले केएल राहुल ने भी कुछ मैचों में कप्तानी की थी.</p> <p>टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें एलान किया है कि रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. चेतन ने कहा, ''एक कप्तान के तौर पर हम लोग रोहित को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं.'' उन्होंने टेस्ट कप्तान के विकल्प को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ''रोहित क्लियर चॉइस थे. किसी और के नाम को लेकर चर्चा नहीं हुई.''</p> <p>भारत के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. इसको लेकर लगातार इन दोनों की आलोचना हुई है. रहाणे और पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, जिसके बाद इन दोनों की टीम इंडिया में मौजूदगी को लेकर सवाल उठ रहे थे. ये दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/0AQF9RH vs WI 2nd T20: विराट की पारी से खुश हुए कप्तान रोहित, तारीफ में कह दी यह बड़ी बात</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/1gBrqlf Super League में लहराया विराट कोहली का पोस्टर, फैन ने की यह खास मांग</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aLk1jR2
comment 0 Comments
more_vert